ETV Bharat / city

शिक्षा विभाग में तबादलों की झड़ी, बड़ी संख्या में बदले प्रिंसिपल, लेक्चरर

प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राजस्थान शिक्षा विभाग में भी तबादलों की लिस्ट जारी कर दी गई. मंगलवार देर रात शिक्षा विभाग में तबादलों की सूचियां शाला दर्पण पर अपलोड कर दी गई. जारी तबादला सूची में बड़ी संख्या में प्रिंसिपल प्रधानाध्यापक, अलग-अलग विषय वार गणित, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत जीव विज्ञान सहित अन्य विषयों के व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं.

Transfer of Rajasthan Education Department, शिक्षा विभाग में तबादलों की झड़ी
शिक्षा विभाग में तबादलों की झड़ी
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 9:07 AM IST

बीकानेर. शिक्षा विभाग में पिछले कई दिनों से चल रही कवायद के बीच लगातार तबादला सूची आने की आहट के बीच मंगलवार देर रात तबादला सूचियां जारी हो गईं. जारी तबादला सूची में बड़ी संख्या में प्रिंसिपल प्रधानाध्यापक, अलग-अलग विषय वार गणित, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत जीव विज्ञान सहित अन्य विषयों के व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं. इसके अलावा करीब 116 ब्लॉक लेवल अधिकारी भी पदस्थापित किए गए हैं.

बता दें, तबादला सूचियों को लेकर लंबे समय से शिक्षक संगठनों के साथ ही राजनीति से जुड़े लोगों का भी इंतजार था, लेकिन तबादला सूचियां 31 दिसंबर तक नहीं आने के बाद लगातार हर दिन इंतजार किया जा रहा था. जारी तबादला सूची में नागौर और झुंझुनू के प्रतीक्षित तबादला भी कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः सांसद बेनीवाल की राष्ट्रपति से अपील, केंद्र को निर्देशित कर अन्नदाताओं को दें राहत

शिक्षा निदेशक स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि जारी हुई तबादला सूची में त्वरित पालना के लिए सभी सीबीईओ को निर्देश दिए गए है. ब्लॉक से स्थानांतरित होने वाले कार्मिकों को बुधवार को ही विद्यालय छोड़ने के लिए कार्यमुक्त किया जाए.

यह भी पढ़ेंः SMS अस्पताल में पुलिस थाने की मांग के सबंध में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने CM गहलोत को लिखा पत्र

निदेशक ने कहा कि यदि कोई कार्मिक कार्य मुक्ति के लिए विद्यालय में उपस्थित नहीं होता है, तो उसे ऑनलाइन कार्यमुक्त के संबंधित कार्मिक के व्हाट्सएप और ईमेल पर कार्यमुक्ति रिपोर्ट भी संबंधित कार्मिक को फोन के माध्यम से अवगत कराते हुए स्थानांतरण आदेश पर कार्य ग्रहण के लिए निर्देशित करें. इसके अलावा सभी ब्लॉक से स्थानांतरित कार्मिकों की कार्यमुक्ति की संख्या संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से निदेशालय को भिजवाई जाएं.

बीकानेर. शिक्षा विभाग में पिछले कई दिनों से चल रही कवायद के बीच लगातार तबादला सूची आने की आहट के बीच मंगलवार देर रात तबादला सूचियां जारी हो गईं. जारी तबादला सूची में बड़ी संख्या में प्रिंसिपल प्रधानाध्यापक, अलग-अलग विषय वार गणित, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत जीव विज्ञान सहित अन्य विषयों के व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं. इसके अलावा करीब 116 ब्लॉक लेवल अधिकारी भी पदस्थापित किए गए हैं.

बता दें, तबादला सूचियों को लेकर लंबे समय से शिक्षक संगठनों के साथ ही राजनीति से जुड़े लोगों का भी इंतजार था, लेकिन तबादला सूचियां 31 दिसंबर तक नहीं आने के बाद लगातार हर दिन इंतजार किया जा रहा था. जारी तबादला सूची में नागौर और झुंझुनू के प्रतीक्षित तबादला भी कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः सांसद बेनीवाल की राष्ट्रपति से अपील, केंद्र को निर्देशित कर अन्नदाताओं को दें राहत

शिक्षा निदेशक स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि जारी हुई तबादला सूची में त्वरित पालना के लिए सभी सीबीईओ को निर्देश दिए गए है. ब्लॉक से स्थानांतरित होने वाले कार्मिकों को बुधवार को ही विद्यालय छोड़ने के लिए कार्यमुक्त किया जाए.

यह भी पढ़ेंः SMS अस्पताल में पुलिस थाने की मांग के सबंध में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने CM गहलोत को लिखा पत्र

निदेशक ने कहा कि यदि कोई कार्मिक कार्य मुक्ति के लिए विद्यालय में उपस्थित नहीं होता है, तो उसे ऑनलाइन कार्यमुक्त के संबंधित कार्मिक के व्हाट्सएप और ईमेल पर कार्यमुक्ति रिपोर्ट भी संबंधित कार्मिक को फोन के माध्यम से अवगत कराते हुए स्थानांतरण आदेश पर कार्य ग्रहण के लिए निर्देशित करें. इसके अलावा सभी ब्लॉक से स्थानांतरित कार्मिकों की कार्यमुक्ति की संख्या संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से निदेशालय को भिजवाई जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.