बीकानेर. बीकानेर में अब कोरोना के कुल 14 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. मंगलवार को जारी रिपोर्ट में तीन और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इससे पहले बीकानेर में एक महिला की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि मंगलवार को कुल 83 सैंपल लिए गए थे. जिसमें तीन पॉजिटिव के सामने आए हैं. मीणा ने बताया कि कोरोना के असर को देखते हुए लगातार स्क्रीनिंग तेजी से की जा रही है.
पढ़ेंः सीएम गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र, राजस्व में गिरावट से कराया अवगत
इसी बीच बीकानेर में कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आने के बाद लगाया कर्फ्यू पांचवें दिन भी जारी रहा. शहर के चार थाना क्षेत्रों में फिलहाल कर्फ्यू है और कर्फ्यू के चलते आम लोगों की आवश्यक जरूरतों के लिए प्रशासनिक स्तर पर सरकारी एजेंसी के माध्यम से ही आपूर्ति की जा रही है.