बीकानेर. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर गुजरते दिन के साथ यहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को भी यहां कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में अब जिले में पिछले सात दिनों में सौ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीएल मीणा ने बताया कि, मंगलवार को संक्रमित मिले ये तीन लोग उदासर और गंगाशहर के रहने वाले हैं. जिनमें दो महिला और एक पुरुष शामिल है. इन तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 330 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक 16 मरीजों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि, जिले में अब कोरोना के 167 एक्टिव केस हैं. जबकि 147 मरीजों अब तक रिकवर हो चुके हैं, जिन्हें ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, बीकानेर में अब तक 32 हजार लोगों की जांच की जा चुकी है.