बीकानेर. जिले के सेंट्रल जेल में बंद तीन कैदियों की कोरोना संदिग्ध होने की शिकायत मिली है. जिसके बाद मंगलवार को कैदियों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें दो कैदियों को कोरोना संक्रमितों के लिए बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल, सेंट्रल जेल में बंद तीन कैदियों ने सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार की शिकायत जेल प्रशासन से की थी. जिसके बाद मंगलवार को जेल प्रशासन ने जेल चिकित्सकों को दिखाया. वहीं चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में दिखाया गया. जहां दो कैदियों को चिकित्सकों ने कोरोना के लिए बने आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया है.
यह भी पढ़ें. कोरोना वायरस : आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
वहीं एक कैदी को कोरोना के दूसरे वार्ड में रखा गया है. हालांकि, बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि तीनों कैदियों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. जिसकी रिपोर्ट देर शाम तक ही आ पाएगी.
दूसरी तरफ अस्पताल से जुड़े चिकित्सकों के मुताबिक दो कैदियों की हालत ज्यादा गंभीर है. वहीं एक कैदी की स्थिति थोड़ी सामान्य है. बताया जा रहा है कि इन तीनों कैदियों को हाल ही में श्रीगंगानगर जेल से बीकानेर शिफ्ट किया गया था.