बीकानेर. जिले में पिछले कई दिनों से तेज गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को बारिश (temperature dropped due to rain in Bikaner) ने राहत दी है. बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश के कारण मौसम सुहावना रहा.
बारिश के बाद चली ठंडी हवाओं के बीच लोगों को गर्मी से राहत मिली है. गुरुवार रात करीब 2 बजे के बाद से बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि रुक-रुककर जारी रहा. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक सप्ताह तक बीकानेर जिले में बारिश का दौर जारी रह सकता है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुक्रवार सुबह बारिश हुई. जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है. बता दें कि पिछले 1 सप्ताह से जिले में तेज गर्मी और उमस के कारण लोग बेहाल बने हुए थे. उमस के कारण पंखे-कूलर और एसी तक फेल होते नजर आ रहे थे.