ETV Bharat / city

बीकानेर : 40 लाख की लूट का नहीं लगा सुराग, 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

author img

By

Published : Feb 19, 2020, 11:51 PM IST

बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में 10 दिन पहले एक ज्वेलर से हुई 40 लाख की लूट के मामले में पुलिस अबतक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है. जिससे स्वर्णकारों में आक्रोश है. 11 फरवरी को 3 नकाबपोशों ने एक ज्वेलर से 40 लाख की लूट की थी.

बीकानेर न्यूज, bikaner news
अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं

बीकानेर. जिले के नयाशहर थाना क्षेत्र में 11 फरवरी को एक ज्वेलर से हुई 40 लाख की लूट के मामले में 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं.

अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं

घटना के दौरान 3 नकाबपोशों के घटना को अंजाम देने की बात सामने आई और उसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाया, बावजूद इसके अबतक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है.

दरअसल 11 फरवरी को ज्वेलरी व्यवसायी चांदरतन सोनी अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे. उनके पास बैग में बड़ी मात्रा में नकदी सोना और जेवरात थे. इस दौरान रास्ते में तीन युवकों ने उससे मारपीट कर बैग छीन लिया और भाग गए.

पढ़ेंः exclusive : कोटा में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जिले में नाकाबंदी भी करवाई. लेकिन इसके बाद आज तक पुलिस आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा सकी. घटना के बाद कई बार स्वर्णकार समाज के लोग पुलिस से मिले, लेकिन अबतक कोई परिणाम नहीं निकला.

नयाशहर थाना क्षेत्र में इससे पहले एटीएम तोड़ने की घटना का भी अबतक खुलासा नहीं हुआ है और इस तरह की घटना के बाद भी आरोपियों के पुलिस के हाथ नहीं लगने के चलते लोगों में आक्रोश है. वहीं स्वर्णकार समाज ने भी विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है.

बीकानेर. जिले के नयाशहर थाना क्षेत्र में 11 फरवरी को एक ज्वेलर से हुई 40 लाख की लूट के मामले में 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं.

अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं

घटना के दौरान 3 नकाबपोशों के घटना को अंजाम देने की बात सामने आई और उसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाया, बावजूद इसके अबतक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है.

दरअसल 11 फरवरी को ज्वेलरी व्यवसायी चांदरतन सोनी अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे. उनके पास बैग में बड़ी मात्रा में नकदी सोना और जेवरात थे. इस दौरान रास्ते में तीन युवकों ने उससे मारपीट कर बैग छीन लिया और भाग गए.

पढ़ेंः exclusive : कोटा में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जिले में नाकाबंदी भी करवाई. लेकिन इसके बाद आज तक पुलिस आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा सकी. घटना के बाद कई बार स्वर्णकार समाज के लोग पुलिस से मिले, लेकिन अबतक कोई परिणाम नहीं निकला.

नयाशहर थाना क्षेत्र में इससे पहले एटीएम तोड़ने की घटना का भी अबतक खुलासा नहीं हुआ है और इस तरह की घटना के बाद भी आरोपियों के पुलिस के हाथ नहीं लगने के चलते लोगों में आक्रोश है. वहीं स्वर्णकार समाज ने भी विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.