बीकानेर. मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल के समर्थन में समाज के लोगों से मिलने के लिए बीकानेर आए सुरेंद्र गोयल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वसुंधरा राजे 36 कौम को साथ लेकर चलने वाली नेता है. बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने सबको साथ लेकर चलने का काम किया है.
मुख्यमंत्री रहते हुए वसुंधरा राजे पर ब्यूरोक्रेट्स के सरकार चलाने के अशोक गहलोत के आरोपों के सवाल पर उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेट कभी भी सरकार नहीं चलाते. सरकार ही सरकार को चलाती है. उन्होंने भी 5 साल सरकार में भागीदारी निभाई है इसलिए उन्हें पता है. इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गहलोत भी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गोयल के साथ मौजूद रहे.