ETV Bharat / city

Corona Fighter: बीकानेर में शिक्षा विभाग के पौने दो लाख कर्मचारी कोरोना ड्यूटी में - बीकानेर में कोरोनावायरस

केंद्र और राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भागीदारी रखने वाले शिक्षा विभागीय के कर्मचारी भी कोरोना को लेकर सरकार की ओर से चल रहे प्रयासों में भी अपना बड़ा योगदान दे रहे हैं. जिसके तहत पूरे प्रदेश में करीब पौने दो लाख कर्मचारी कोरोना की ड्यूटी में हैं.

bikaner news,  rajasthan news,  coronvirus in rajasthan,  education department in bikaner,  बीकानेर में शिक्षा विभाग, बीकानेर में कोरोनावायरस
कर्मचारी कोरोना ड्यूटी में
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 9:48 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 12:13 PM IST

बीकानेर. प्रदेश में लॉकडाउन के बाद शिक्षा विभाग की ओर से कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए दिए गए निर्देशों के बावजूद भी कई कर्मचारियों के मुख्यालय छोड़कर गृह जिले में जाने की जानकारी मिली थी. इसके बाद अब शिक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश में कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति करवाई है.

शिक्षा विभाग के पौने दो लाख कर्मचारी कोरोना ड्यूटी में

दरअसल, शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति शाला दर्पण पोर्टल पर करवाई गई है, जिसके बाद ही स्थिति साफ हुई. साथ ही शिक्षा विभाग में कुल 4 लाख बारह हजार कार्मिक हैं. जिसमें से करीब एक लाख 75948 कार्मिक कोरोना ड्यूटी में है. वहीं करीब एक लाख 63 हज़ार शिक्षक और कार्मिक मुख्यालय पर हैं.

पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग

शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया, कि लॉकडाउन के बाद कार्मिकों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन बावजूद उसके कार्मिकों के मुख्यालय छोड़कर गृह जिले में जाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद स्थिति को साफ करने के उद्देश्य से ऑनलाइन उपस्थिति करवाई गई थी और पूरे प्रदेश में 54000 से ज्यादा कार्मिक मुख्यालय से बाहर हैं.

उन्होंने कहा कि अब सभी कर्मचारियों की स्थिति प्राप्त हो गई है और अब संबंधित जिला प्रशासन को ऐसे सभी कर्मचारियों की सूची उपलब्ध करवा दी जाएगी ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें कोरोना को लेकर ड्यूटी में काम में संबंधित जिले में काम लिया जा सके. साथ ही कहा कि सभी कर्मचारियों को साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि जो बाहर है वह वहीं रहेंगे और मुख्यालय की तरफ यात्रा नहीं करेंगे.

बीकानेर. प्रदेश में लॉकडाउन के बाद शिक्षा विभाग की ओर से कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए दिए गए निर्देशों के बावजूद भी कई कर्मचारियों के मुख्यालय छोड़कर गृह जिले में जाने की जानकारी मिली थी. इसके बाद अब शिक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश में कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति करवाई है.

शिक्षा विभाग के पौने दो लाख कर्मचारी कोरोना ड्यूटी में

दरअसल, शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति शाला दर्पण पोर्टल पर करवाई गई है, जिसके बाद ही स्थिति साफ हुई. साथ ही शिक्षा विभाग में कुल 4 लाख बारह हजार कार्मिक हैं. जिसमें से करीब एक लाख 75948 कार्मिक कोरोना ड्यूटी में है. वहीं करीब एक लाख 63 हज़ार शिक्षक और कार्मिक मुख्यालय पर हैं.

पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग

शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया, कि लॉकडाउन के बाद कार्मिकों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन बावजूद उसके कार्मिकों के मुख्यालय छोड़कर गृह जिले में जाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद स्थिति को साफ करने के उद्देश्य से ऑनलाइन उपस्थिति करवाई गई थी और पूरे प्रदेश में 54000 से ज्यादा कार्मिक मुख्यालय से बाहर हैं.

उन्होंने कहा कि अब सभी कर्मचारियों की स्थिति प्राप्त हो गई है और अब संबंधित जिला प्रशासन को ऐसे सभी कर्मचारियों की सूची उपलब्ध करवा दी जाएगी ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें कोरोना को लेकर ड्यूटी में काम में संबंधित जिले में काम लिया जा सके. साथ ही कहा कि सभी कर्मचारियों को साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि जो बाहर है वह वहीं रहेंगे और मुख्यालय की तरफ यात्रा नहीं करेंगे.

Last Updated : Apr 15, 2020, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.