बीकानेर. प्रदेश में लॉकडाउन के बाद शिक्षा विभाग की ओर से कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए दिए गए निर्देशों के बावजूद भी कई कर्मचारियों के मुख्यालय छोड़कर गृह जिले में जाने की जानकारी मिली थी. इसके बाद अब शिक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश में कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति करवाई है.
दरअसल, शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति शाला दर्पण पोर्टल पर करवाई गई है, जिसके बाद ही स्थिति साफ हुई. साथ ही शिक्षा विभाग में कुल 4 लाख बारह हजार कार्मिक हैं. जिसमें से करीब एक लाख 75948 कार्मिक कोरोना ड्यूटी में है. वहीं करीब एक लाख 63 हज़ार शिक्षक और कार्मिक मुख्यालय पर हैं.
पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग
शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया, कि लॉकडाउन के बाद कार्मिकों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन बावजूद उसके कार्मिकों के मुख्यालय छोड़कर गृह जिले में जाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद स्थिति को साफ करने के उद्देश्य से ऑनलाइन उपस्थिति करवाई गई थी और पूरे प्रदेश में 54000 से ज्यादा कार्मिक मुख्यालय से बाहर हैं.
उन्होंने कहा कि अब सभी कर्मचारियों की स्थिति प्राप्त हो गई है और अब संबंधित जिला प्रशासन को ऐसे सभी कर्मचारियों की सूची उपलब्ध करवा दी जाएगी ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें कोरोना को लेकर ड्यूटी में काम में संबंधित जिले में काम लिया जा सके. साथ ही कहा कि सभी कर्मचारियों को साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि जो बाहर है वह वहीं रहेंगे और मुख्यालय की तरफ यात्रा नहीं करेंगे.