बीकानेर. एक पखवाड़े में लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ACB की टीम ने बीकानेर में मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मुख्य लेखाधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है.
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मुख्य लेखाधिकारी केके गोयल को एसीबी ने कार्यालय में ही ₹50,000 की रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पूनिया ने बताया कि कोरोना काल में अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई करने वालीफर्म के संचालक के बिलों का भुगतान करने की एवज में मुख्य लेखाधिकारी ने रिश्वत की राशि की मांग की थी. उन्होंने बताया कि परिवादी फर्म संचालक ने एसीबी को इसकी शिकायत दी जिसके बाद शिकायत का सत्यापन करवाया गया.
उन्होंने बताया कि पहले लेखाधिकारी ने बिल के भुगतान के 2 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत की राशि की मांग की थी लेकिन बाद में परिवादी के असमर्थता जताने पर एक प्रतिशत राशि देने का तय हुआ. उन्हों
पढ़ें- शील धाभाई को कार्यवाहक मेयर बना गहलोत सरकार ने एक तीर से साधे दो निशाने
एक पखवाड़े में दूसरी बड़ी कार्रवाई
कोरोना काल में भी रिश्वतखोर बाज नहीं आ रहे हैं और आवश्यक चिकित्सीय संसाधनों में भी रिश्वत मांगते हैं 26 मई को एसीबी की टीम ने बीकानेर में गंगा शहर चिकित्सालय के एक लैब टेक्नीशियन और उसके दलाल को भी करना की जांच करने के नाम पर राशि देते हुए गिरफ्तार किया था. मंगलवार को ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई के भुगतान के बदले में रिश्वत की राशि लेते हुए मुख्य लेखाधिकारी को गिरफ्तार किया है.