जैसलमेर. ईरान में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार को एयर इंडिया के दो विशेष विमानों से 236 भारतीय लोगों को जैसलमेर लाया गया. इससे पहले सोमवार को 53 लोगों का दल एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट से जैसलमेर पहुंचा था. जैसलमेर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर इन सभी की स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद इन्हें जैसलमेर स्थित मिलिट्री स्टेशन ले जाया गया, जहां विशेष आइसोलेशन वार्ड में इन सभी को रखा जाएगा.
वैसे तो जैसलमेर लाए जाने वाले यह सभी यात्री कोरोना नेगेटिव बताए जा रहे है, लेकिन विदेश से आए हैं ऐसे में एहतियात के तौर पर इन्हें मिलिट्री स्टेशन स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. जो कि कोरोना से संक्रमित देश से लाए जाने वाले यात्रियों के लिए एक सामान्य प्रक्रिया है.
पढ़ेंः ईरान से आए 236 भारतीयों को मिलिट्री स्टेशन में किया गया शिफ्ट, सभी कोरोना नेगेटिव
आइसोलेशन वार्ड किए गए है स्थापित...
जैसलमेर स्थित मिलिट्री स्टेशन में कोरोना वायरस के चलते विदेश से जैसलमेर एयरलिफ्ट करने वाले भारतीयों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है. मिलिट्री स्टेशन में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं, जहां पर जैसलमेर लाए जाने वाले भारतीयों को एहतियात के तौर पर 14 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा, उसके बाद इन सभी को उनके घरों के लिए रवाना कर दिया जाएगा. इससे पहले 15 मार्च को ईरान से विशेष विमान द्वारा 236 लोग लाए गए थे.
सुविधाओं का लुत्फ उठाते दिखे...
बता दें, कि सभी भारतीयों का स्वास्थ्य ठीक है और वे मिलिट्री स्टेशन में सेना के द्वारा की गई व्यवस्थाओं और सुविधाओं का लुफ्त उठाते दिखाई दिए, जिसके तहत वे वहां वॉलीबॉल और फुटबॉल खेलते दिखाई दे रहे है.
मिलिट्री स्टेशन में जैसलमेर एयरलिफ्ट करने वाले भारतीयों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है. जहां बनाए गए आइसोलेशन कम वेलनेस सेंटर में ये सभी भारतीय एहतियात के तौर पर 14 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. उसके बाद इन सभी को इनके घर भेज दिया जाएगा.