बीकानेर. कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हुई. प्रभावित हुई शिक्षा व्यवस्था के बाद पूरे साल तक स्कूल नहीं खुली और अब जाकर वैक्सीन आने के बाद सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक की स्कूलों को खोलने के आदेश दिए हैं. वहीं कक्षा 1 से 8 की स्कूलों को खोलने को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है.
इसी बीच शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है. जिसके मुताबिक कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों 60 फीसदी अंक स्कूल के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर मिलेंगे. मतलब कि राज्य सरकार के पहले आदेशों के अनुरूप हर विद्यार्थी को परीक्षा तो देनी होगी लेकिन कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा के अंक 40 फ़ीसदी ही होंगे. वहीं इसी व्यवस्था के अनुरूप कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को आंशिक मूल्यांकन के 50 और 50 फीसदी अंक परीक्षा के निर्धारित किए गए हैं.
पढ़ें- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किया नवाचार, परीक्षा संबंधी दस्तावेज अब घर बैठे मिलेंगे
हालांकि इस को लेकर किसी प्रकार का कोई आदेश अभी तक जारी होने को लेकर अधिकारी रूप से पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन बताया जा रहा है कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इसको लेकर गाइडलाइन बना ली है और उसको लेकर आदेश भी जारी किए जाएंगे.