बीकानेर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) शनिवार और रविवार को दो पारियों में आयोजित होगी. दोनों पारियों में परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति रहेगी. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रथम पारी के लिए सुबह 9 बजे तक एवं द्वितीय पारी के लिए दोपहर 2 बजे तक ही प्रवेश करने की अनुमति रहेगी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 44 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं. बीकानेर में 53 हजार 640 अभ्यर्थी शामिल (REET aspirants in Bikaner) होंगे. प्रथम पारी का समय सुबह 10 से 12ः30 बजे तक एवं द्वितीय पारी का समय दोपहर 3 बजे से 5ः30 बजे तक रहेगा.
जिला कलक्टर ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र रखने के स्थान व सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये हैं. जिनकी लाइव फीड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के कार्यालय, अभय कमाण्ड सेंटर (पुलिस विभाग), संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर कार्यालय में उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम व संग्रहण स्थल पर सीसीटीवी के माध्यम से निरंतर निगरानी की (CCTV set up in exam centers) जाएगी. प्रश्नपत्र ले जाने वाले सभी वाहनों (कुल 44 पेपर कॉर्डिनेटर) में जीपीएस लगाए गए हैं. प्रत्येक वाहन के साथ एक वीडियोग्राफर एवं पुलिस के सशस्त्र जवान भी रहेंगे. ओएमआर संग्रहण करने वाले सभी 15 दलों के वाहनों के साथ भी एक वीडियोग्राफर एवं पुलिस के सशस्त्र जवान रहेंगे. इन वाहनों में भी जीपीएस सिस्टम लगाए गए (GPS system in exam paper carrying vehicles) हैं.
पढ़ें: REET की फिक्र से दूर शिक्षा मंत्री...आखिर क्यों मुख्य सचिव की देखरेख में हो रही परीक्षा
परीक्षा केन्द्रों पर केवल राजकीय कार्मिकों को नियुक्त किया गया है. आवश्यक सेवा के प्राइवेट कार्मिकों (वीडियोग्राफर एवं ड्राईवर) का पुलिस सत्यापन करवाया जाकर उन्हें पहचान पत्र जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष जिला कलक्टर कार्यालय में स्थापित किया गया है.
परीक्षार्थियों के लिए लगाई हैल्प डेस्क: अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) एवं परीक्षा समन्वयक पंकज शर्मा ने बताया कि जिले के बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेण्ड व वेटरनरी कॉलेज ग्राउन्ड प्राइवेट बस स्टैण्ड में हैल्प डेस्क लगाई गई है. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के रुकने के लिए 44 धर्मशालाओं में व्यवस्था के अलावा रोडवेज बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर टैन्ट एवं गद्दों की व्यवस्था की गई है.