ETV Bharat / city

Inspire Award 2021: राजस्थान के बाल वैज्ञानिकों का बजा डंका, 10, 019 हुए सेलेक्ट - Rajasthan Tops In Inspire award 2021

स्कूली विद्यार्थियों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के मकसद से इंस्पायर अवार्ड योजना (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research) को लेकर राजस्थान पूरे देश में अव्वल रहा है. योजना के तहत पूरे देश में 993 सलेक्शन के साथ जयपुर प्रथम स्थान पर (Rajasthan Tops In Inspire award 2021) रहा है.

Inspire Award 2021
इंस्पायर अवार्ड में राजस्थान अव्वल
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 7:51 AM IST

बीकानेर: कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों के लिए बाल वैज्ञानिक योजना इंस्पायर अवार्ड (Rajasthan Tops In Inspire award 2021) में पूरे देश में जयपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया है. देशभर में योजना के तहत भेजी गई प्रविष्टियों में 993 चयनित प्रविष्टियों के साथ जयपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया है तो वहीं पूरे देश में टॉप-10 में राजस्थान के 3 जिले शामिल हैं. जयपुर के बाद अलवर 621 सलेक्शन के साथ चौथे स्थान पर और झुंझुनू 561 सलेक्शन के साथ छठे स्थान पर रहा है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इंस्पायर अवार्ड 2021-22 के लिए राजस्थान से कुल 10,019 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है. पिछले साल के मुकाबले 1912 में बाल वैज्ञानिकों का इस बार ज्यादा चयन हुआ है. इस मुकाबले में राजस्थान के बाद (Rajasthan Tops In Inspire award 2021) दूसरे स्थान पर कर्नाटक और तीसरे स्थान पर आंध्रप्रदेश रहा है.

पढ़ें- Kota Reigns In IJSO : कोटा कोचिंग के चार स्टूडेंट ने इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में फहराया तिरंगा, 4 ने जीता गोल्ड

चयनित बाल वैज्ञानिकों को भारत सरकार की ओर से ₹10000 डायरेक्ट बेनिफिट माध्यम से प्रोत्साहन राशि के रूप में सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे. इससे राजस्थान को कुल 10.01 करोड़ प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी. निदेशक कानाराम ने बताया कि योजना के तहत राजस्थान से कुल 1,76324 नॉमिनेशन हुए थे. राजस्थान नॉमिनेशन के मामले में भी पूरे देश में प्रथम स्थान रहा और इस साल पिछले साल के मुकाबले 26,000 नॉमिनेशन ज्यादा थे. उन्होंने बताया कि नॉमिनेशन में पूरे देश के टॉप 10 जिलों में राजस्थान के 8 जिले शामिल रहे और इसके साथ ही टॉप 50 जिलों में राजस्थान के 25 जिले शामिल रहे.

क्या है इंस्पायर अवार्ड योजना?

भूतपूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरणा से इंस्पायर अवार्ड योजना को भारत सरकार संचालित करती है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास विभाग और नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन गांधीनगर गुजरात, कक्षा 6 से 10 तक के स्कूली विद्यार्थियों (आयु 10 से 15 वर्ष के बीच) को उनके सृजनात्मक नवाचार सोच को विकसित करने (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research) के उद्देश्य से इंस्पायर अवॉर्ड-मानक (Inspire Awards Manak) योजना चलाती है. योजना के तहत पूरे देश में टॉप युवा बाल वैज्ञानिकों को राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रदर्शनी में आमंत्रित किया जाता है. इसके बाद जापान सरकार के सहयोग से कुछ चयनित युवाओं को शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक आदान प्रदान हेतु जापान भ्रमण का अवसर भी मिलता है.

बीकानेर: कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों के लिए बाल वैज्ञानिक योजना इंस्पायर अवार्ड (Rajasthan Tops In Inspire award 2021) में पूरे देश में जयपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया है. देशभर में योजना के तहत भेजी गई प्रविष्टियों में 993 चयनित प्रविष्टियों के साथ जयपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया है तो वहीं पूरे देश में टॉप-10 में राजस्थान के 3 जिले शामिल हैं. जयपुर के बाद अलवर 621 सलेक्शन के साथ चौथे स्थान पर और झुंझुनू 561 सलेक्शन के साथ छठे स्थान पर रहा है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इंस्पायर अवार्ड 2021-22 के लिए राजस्थान से कुल 10,019 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है. पिछले साल के मुकाबले 1912 में बाल वैज्ञानिकों का इस बार ज्यादा चयन हुआ है. इस मुकाबले में राजस्थान के बाद (Rajasthan Tops In Inspire award 2021) दूसरे स्थान पर कर्नाटक और तीसरे स्थान पर आंध्रप्रदेश रहा है.

पढ़ें- Kota Reigns In IJSO : कोटा कोचिंग के चार स्टूडेंट ने इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में फहराया तिरंगा, 4 ने जीता गोल्ड

चयनित बाल वैज्ञानिकों को भारत सरकार की ओर से ₹10000 डायरेक्ट बेनिफिट माध्यम से प्रोत्साहन राशि के रूप में सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे. इससे राजस्थान को कुल 10.01 करोड़ प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी. निदेशक कानाराम ने बताया कि योजना के तहत राजस्थान से कुल 1,76324 नॉमिनेशन हुए थे. राजस्थान नॉमिनेशन के मामले में भी पूरे देश में प्रथम स्थान रहा और इस साल पिछले साल के मुकाबले 26,000 नॉमिनेशन ज्यादा थे. उन्होंने बताया कि नॉमिनेशन में पूरे देश के टॉप 10 जिलों में राजस्थान के 8 जिले शामिल रहे और इसके साथ ही टॉप 50 जिलों में राजस्थान के 25 जिले शामिल रहे.

क्या है इंस्पायर अवार्ड योजना?

भूतपूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरणा से इंस्पायर अवार्ड योजना को भारत सरकार संचालित करती है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास विभाग और नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन गांधीनगर गुजरात, कक्षा 6 से 10 तक के स्कूली विद्यार्थियों (आयु 10 से 15 वर्ष के बीच) को उनके सृजनात्मक नवाचार सोच को विकसित करने (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research) के उद्देश्य से इंस्पायर अवॉर्ड-मानक (Inspire Awards Manak) योजना चलाती है. योजना के तहत पूरे देश में टॉप युवा बाल वैज्ञानिकों को राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रदर्शनी में आमंत्रित किया जाता है. इसके बाद जापान सरकार के सहयोग से कुछ चयनित युवाओं को शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक आदान प्रदान हेतु जापान भ्रमण का अवसर भी मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.