बीकानेर. शहर की सरकार को चुनने के लिए शनिवार को बीकानेर में नगर निगम के 80 वार्डों के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके सफल रहा. जिलें में मतदान का प्रतिशत 68 फीसदी रहा. हालांकि इसमें कुछ वार्डों से अंतिम रिपोर्ट आने के बाद प्रतिशत बढ़ने की भी संभावना देखी गई.
शहर की सरकार को चुनने के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. शांतिपूर्ण मतदान होने पर जहां राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों ने आम जनता का आभार जताया. वहीं प्रशासन ने राहत की सांस ली. बीकानेर में करीब 420 बूथों पर हुए मतदान में 7 क्रिटिकल बूथ रहे लेकिन मतदान के दौरान कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई. हालांकि कुछ एक मतदान केंद्रों पर हल्की-फुल्की नोकझोंक और झड़प के समाचार आए लेकिन तत्काल ही मौके पर मौजूद पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवा दिया.
पढ़ेंः निकाय चुनाव : बीकानेर में खराब मौसम के चलते धीमी रही मतदान की शुरुआत
बीकानेर में मतदान को लेकर आम मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. बीकानेर में रामपुरिया कॉलेज और ज्ञानोदय पुस्तकालय में 104 वर्षीय मतदाता ने वोट डाला. मतदान के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल पर ईवीएम सुरक्षित ढंग से पहुंचाई गई. जहां 118 टेबलों पर 4 राउंड में मतगणना होगी.