ETV Bharat / city

स्कूल संचालक के घर में घुसकर पुलिसकर्मियों ने की मारपीट...वीडियो आया सामने - Protest of school owners in Bikaner

बीकानेर शहर में गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल संचालक के घर घुसकर पुलिसकर्मियों की ओर से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद स्कूल संचालकों ने रोष जताते (Protest of school owners in Bikaner) हुए दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं.

Policemen Assaulted a school owner
स्कूल संचालक के घर में घुसकर पुलिसकर्मियों ने की मारपीट
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 9:58 PM IST

बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल संचालक से घर में घुसकर पुलिसकर्मियों की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है. पूरे घटनाक्रम का वाक्या सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. अब इस मामले को लेकर निजी स्कूल संचालक बैठक कर रहे हैं. स्कूल संचालकों ने कार्रवाई नहीं होने पर स्कूल बंद करने की चेतावनी दी है. निजी स्कूल संचालक गंगाशहर थाने में मौजूद हैं और दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. निजी स्कूल संचालक गंगाशहर थाने में घेराव किए हुए हैं. फिलहाल मामले में पांचों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किए जाने की बात सामने आ रही है.

स्कूल संचालकों का कहना है दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड नहीं किया जाएगा वह अपना आंदोलन खत्म (Policemen Assaulted a school owner ) नहीं करेंगे. जरूरत पड़ने पर सड़क पर भी आंदोलन करने के लिए तैयार हैं. निजी स्कूल संचालक संघ के पदाधिकारी बंशी लाल ने बताया कि निजी में दो बच्चियों के पिता गोविंद सोनी स्कूल संचालक कैलाश मोदी से अपने बच्चों की टीसी लेने गया था. स्कूल संचालक कैलाश मोदी ने मोहर्रम की छुट्टी होने के चलते गुरुवार को आने की बात कही. स्कूल संचालकों का कहना है कि हाथों-हाथ टीसी को लेकर दबाव बनाया गया.

स्कूल संचालक के घर में घुसकर पुलिसकर्मियों ने की मारपीट

पढ़ें. Loot in Alwar : व्यापारी के घर में बदमाशों ने घुसकर की मारपीट, 2.5 लाख रुपये और जेवरात लेकर फरार

एक दिन बाद स्कूल संचालक की ओर से कहने पर गोविंद सोनी ने गंगाशहर थाने में इसकी शिकायत कर दी. जिसके बाद गंगाशहर थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और स्कूल संचालक के साथ घर में घुसकर मारपीट की और जबरन गाड़ी में बिठा कर थाने में ले गए. यह पूरा घटनाक्रम में सीसीटीवी में कैद हो गया. मामले में शिकायत स्कूल संचालकों ने पुलिस के आलाधिकारियों को दी है. वहीं निजी स्कूल संचालकों ने गंगाशहर स्थित एक निजी स्कूल में बैठक बुलाई है और बैठक के बाद स्कूल संचालक आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई (Protest of school owners in Bikaner) नहीं होने पर स्कूलों की हड़ताल करने की भी योजना बना रहे हैं.

स्कूल संचालकों ने रोष जताया

बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल संचालक से घर में घुसकर पुलिसकर्मियों की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है. पूरे घटनाक्रम का वाक्या सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. अब इस मामले को लेकर निजी स्कूल संचालक बैठक कर रहे हैं. स्कूल संचालकों ने कार्रवाई नहीं होने पर स्कूल बंद करने की चेतावनी दी है. निजी स्कूल संचालक गंगाशहर थाने में मौजूद हैं और दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. निजी स्कूल संचालक गंगाशहर थाने में घेराव किए हुए हैं. फिलहाल मामले में पांचों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किए जाने की बात सामने आ रही है.

स्कूल संचालकों का कहना है दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड नहीं किया जाएगा वह अपना आंदोलन खत्म (Policemen Assaulted a school owner ) नहीं करेंगे. जरूरत पड़ने पर सड़क पर भी आंदोलन करने के लिए तैयार हैं. निजी स्कूल संचालक संघ के पदाधिकारी बंशी लाल ने बताया कि निजी में दो बच्चियों के पिता गोविंद सोनी स्कूल संचालक कैलाश मोदी से अपने बच्चों की टीसी लेने गया था. स्कूल संचालक कैलाश मोदी ने मोहर्रम की छुट्टी होने के चलते गुरुवार को आने की बात कही. स्कूल संचालकों का कहना है कि हाथों-हाथ टीसी को लेकर दबाव बनाया गया.

स्कूल संचालक के घर में घुसकर पुलिसकर्मियों ने की मारपीट

पढ़ें. Loot in Alwar : व्यापारी के घर में बदमाशों ने घुसकर की मारपीट, 2.5 लाख रुपये और जेवरात लेकर फरार

एक दिन बाद स्कूल संचालक की ओर से कहने पर गोविंद सोनी ने गंगाशहर थाने में इसकी शिकायत कर दी. जिसके बाद गंगाशहर थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और स्कूल संचालक के साथ घर में घुसकर मारपीट की और जबरन गाड़ी में बिठा कर थाने में ले गए. यह पूरा घटनाक्रम में सीसीटीवी में कैद हो गया. मामले में शिकायत स्कूल संचालकों ने पुलिस के आलाधिकारियों को दी है. वहीं निजी स्कूल संचालकों ने गंगाशहर स्थित एक निजी स्कूल में बैठक बुलाई है और बैठक के बाद स्कूल संचालक आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई (Protest of school owners in Bikaner) नहीं होने पर स्कूलों की हड़ताल करने की भी योजना बना रहे हैं.

स्कूल संचालकों ने रोष जताया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.