ETV Bharat / city

लॉकडाउन में पुलिसकर्मी ने पेश की मिसाल, ड्यूटी से पहले जरूरतमंदों को बांटते हैं राशन

लॉकडाउन में भामाशाह जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं. बीकानेर में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक किशनाराम प्रतिदिन ड्यूटी पर जाने से पहले अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन किट वितरित करते हैं.

बीकानेर न्यूज, bikaner news
पुलिसकर्मी ड्यूटी के साथ निभा रहा अपना मानव धर्म
author img

By

Published : May 7, 2020, 5:03 PM IST

बीकानेर. लॉकडाउन में गरीबों की मदद करने वाली कई सामाजिक और निजी संस्थाए आगे आई है. लेकिन, आज हम आपको मिलवा रहे हैं एक पुलिसकर्मी से जो ड्यूटी के साथ-साथ अपना मानव धर्म भी निभा रहे हैं.

पुलिस महकमे मे सहायक उप निरीक्षक किशनाराम सुबह ड्यूटी के लिए निकलने से पहले अपनी गाड़ी मे गरीबों के लिए खाने का सामान लेकर निकलते हैं और जहां इनकी ड्यूटी होती है, वहां के लोगों से पहले पता करते हैं कि इस इलाके मे कोई जरूरतमंद है. फिर उससे संपर्क कर उसे यह राशन किट दे देते हैं. किशनाराम कोरोना वायरस के चलते गरीब और जरूरतमंदों की पिछले कई दिनों से लगातार मदद कर रहे हैं.

किशनाराम ने बताया कि लॉकडाउन शुरू होते ही उनकी ड्यूटी लालगुफा इलाके में हुई थी, जहां गरीब लोग रहते हैं. वहां सरकारी मदद नहीं पहुंच रही थी, ऐसे में उनके मन में जरूरतमंदों की मदद का ख्याल आया. उसी दिन से उन्होंने ऐसे लोगों की मदद का बीड़ा उठा लिया जो आज तक जारी है.

पढ़ें: बड़ा फैसला : अनाधिकृत लोगों की आवाजाही रोकने के लिए राज्य की सीमाएं सील

वो अब तक एक हजार जरूरतमंद लोगों को किट दे चुके हैं. किट में आटा, तेल, दाल, चाय, चीनी, हल्दी, नमक, मिर्च, सब्जी रहती है. इंसानियत की सेवा करते ऐसे पुलिसकर्मी इस संकट काल में मानवता के लिए किसी देवदूत से कम नहीं है.

बीकानेर. लॉकडाउन में गरीबों की मदद करने वाली कई सामाजिक और निजी संस्थाए आगे आई है. लेकिन, आज हम आपको मिलवा रहे हैं एक पुलिसकर्मी से जो ड्यूटी के साथ-साथ अपना मानव धर्म भी निभा रहे हैं.

पुलिस महकमे मे सहायक उप निरीक्षक किशनाराम सुबह ड्यूटी के लिए निकलने से पहले अपनी गाड़ी मे गरीबों के लिए खाने का सामान लेकर निकलते हैं और जहां इनकी ड्यूटी होती है, वहां के लोगों से पहले पता करते हैं कि इस इलाके मे कोई जरूरतमंद है. फिर उससे संपर्क कर उसे यह राशन किट दे देते हैं. किशनाराम कोरोना वायरस के चलते गरीब और जरूरतमंदों की पिछले कई दिनों से लगातार मदद कर रहे हैं.

किशनाराम ने बताया कि लॉकडाउन शुरू होते ही उनकी ड्यूटी लालगुफा इलाके में हुई थी, जहां गरीब लोग रहते हैं. वहां सरकारी मदद नहीं पहुंच रही थी, ऐसे में उनके मन में जरूरतमंदों की मदद का ख्याल आया. उसी दिन से उन्होंने ऐसे लोगों की मदद का बीड़ा उठा लिया जो आज तक जारी है.

पढ़ें: बड़ा फैसला : अनाधिकृत लोगों की आवाजाही रोकने के लिए राज्य की सीमाएं सील

वो अब तक एक हजार जरूरतमंद लोगों को किट दे चुके हैं. किट में आटा, तेल, दाल, चाय, चीनी, हल्दी, नमक, मिर्च, सब्जी रहती है. इंसानियत की सेवा करते ऐसे पुलिसकर्मी इस संकट काल में मानवता के लिए किसी देवदूत से कम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.