बीकानेर. बीकानेर के इंद्रा कॉलोनी क्षेत्र के वाशिंदों की ओर से लंबे समय से क्षेत्र में सड़क निर्माण, नाली निर्माण और मरम्मत के काम की लगातार मांग की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी नगर विकास न्यास की ओर से इसे लेकर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. वहीं विकास न्यास की ओर से बार बार बजट अभाव बताया जा रहा है. ऐसे में सोमवार को भाजपा उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेडतिया के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने एक अनूठे तरीके से विरोध जताया.
क्षेत्रवासी सोमवार क मेडतिया के साथ नगर विकास कार्यालय पहुंचे.जहां लोगों ने हर कक्ष में पहुंचकर हर कार्मिक से भीख के रूप में आर्थिक सहयोग लिया. इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने हर कर्मचारी से मिलकर भीख मांगी. साथ ही कहा कि जब सरकार के पास करवाने के लिए बजट नहीं है, तो ऐसे में यही अंतिम उपाय है.
ये पढ़ें: गुर्जर आरक्षण आंदोलन: समस्या का हल बातचीत से निकलेगा, पटरियों पर नहीं: रघु शर्मा
भाजपा नेता भगवान सिंह ने आरोप लगाया कि बीकानेर से प्रदेश सरकार में दो मंत्री है. बीकानेर का समुचित प्रतिनिधित्व होने के बाद भी बीकानेर विकास के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है. हर विभाग में आर्थिक तंगहाली के हालात हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के 2 साल के कामकाज में विकास के खोखे दावों की और बीकानेर में खुल रही है. उन्होंने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद भी मेरे क्षेत्र में विकास के काम नहीं हो रहा है. हर बार आर्थिक कंगाली की बात सुनने को मिलती है. इसलिए आज हमने यह विरोध किया और भीख मांग कर यह धनराशि एकत्र की है. इस राशि को को जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा.