बीकानेर. जिले के जामसर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सोलर काम में लगे हुए दो ठेकेदारों के बीच हुए विवाद के बाद घायल व्यक्ति हाकम अली की बुधवार को पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई. मृतक बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के भुट्टों के चौराहे का निवासी था. युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद भुट्टों के चौराहे पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान जाम की स्थिति होने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. वहीं, लोगों ने पत्थरबाजी की.
पढ़ें: जोधपुर : ट्रेन से सामान चुराने वाली गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद शहर की सभी थानों की पुलिस और आरएसी के जवान मौके पर पहुंचे. सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि जाम की स्थिति लगने पर पुलिस ने लोगों से समझाइश दी और हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा.इस दौरान जिन लोगों ने पत्थरबाजी की है, उनकी पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: चूरू : पुलिस ने हवेली में हुई चोरी का किया खुलासा, लाखों रुपये की चांदी के साथ आरोपी गिरफ्तार
वहीं, मृतक युवक का शव पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है. जहां गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. गौरतलब है कि मंगलवार को जामसर थाना क्षेत्र में नूरसर गांव में हुई दो गुटों के बीच मारपीट में चार पांच लोग घायल हुए थे, जिनमें गम्भीर घायल हाकम की बुधवार को मौत हो गई.