बीकानेर. देशनोक थाना क्षेत्र के सुरधना गांव में 28 अप्रैल को बच्चों के आपसी विवाद के बाद दो गुटों में झगड़ा हुआ था, जिसमें घायल एक व्यक्ति की जयपुर में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई. मृतक गिरधारी का शव गांव लाया जा रहा है और एतिहयात के तौर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.
जानकारी के अनुसार इस मामले में फायरिंग और आगजनी की घटना हुई थी और कुछ लोगों ने एक जीप को रोककर उसमें आग लगा दी थी. इस दौरान जीप में सवार लोगों में से एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया था, जिसे तत्काल ही बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उसे जयपुर रेफर किया गया था, लेकिन गुरुवार को इलाज के दौरान गिरधारी नाम के व्यक्ति की मौत हो गई.
पढ़ें : बीकानेर में दोहरे हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
पांच लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी : इस मामले में पुलिस पहले ही 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, एक व्यक्ति घायल है, जिसका इलाज (One Died in a Dispute Between Children in Bikaner) अस्पताल में चल रहा है और उसके पांव में गोली लगी है.
एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात : घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद अब (Incident in Deshnoke Thana Area Bikaner) पुलिस ने एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस जाब्ता लगाया गया है.