बीकानेर. यूजीसी की गाइडलाइन को लेकर छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन अब तूल पकड़ने लगा है. इसी क्रम में सोमवार को बीकानेर में यूजीसी की गाइडलाइन के विरोध में एनएसयूआई के छात्रों की ओर पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया गया. ये विरोध प्रदर्शन एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में किया गया.
प्रदेश महासचिव कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच छात्रों की मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला लिया था. लेकिन केंद्र सरकार के अधीन यूजीसी ने अपनी गाइडलाइन जारी कर अंतिम वर्ष की परीक्षा को करवाना अनिवार्य बताया है.
पढ़ें- भीलवाड़ा: कॉलेज फीस माफी को लेकर AVBP और इंजीनियरिंग छात्रों का प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि हम पूछना चाहते हैं कि क्या अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस नहीं होगा. प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जा सकता है तो अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को क्यों नहीं किया जा सकता.
इसी के विरोध में एनएसयूआई की ओर से पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके साथ ही मांग की जा रही है कि फाइनल ईयर के सभी स्टूडेंट्स को भी बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाए. फिलहाल, विरोध स्थल पर व्यास कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची है और टंकी पर चढ़े छात्रों को नीचे उतारने के लिए समझाइश का प्रयास किया जा रहा है.