ETV Bharat / city

बीकानेर: UGC की गाइडलाइन के विरोध में NSUI का टंकी ड्रामा - protest against ugc guidelines

बीकानेर में यूजीसी की गाइडलाइन के विरोध में सोमवार को एनएसयूआई के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. ये विरोध प्रदर्शन एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में पानी की टंकी पर चढ़कर किया.

Bikaner news, बीकानेर समाचार
NSUI के छात्रों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 6:21 PM IST

बीकानेर. यूजीसी की गाइडलाइन को लेकर छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन अब तूल पकड़ने लगा है. इसी क्रम में सोमवार को बीकानेर में यूजीसी की गाइडलाइन के विरोध में एनएसयूआई के छात्रों की ओर पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया गया. ये विरोध प्रदर्शन एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में किया गया.

NSUI के छात्रों का विरोध प्रदर्शन

प्रदेश महासचिव कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच छात्रों की मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला लिया था. लेकिन केंद्र सरकार के अधीन यूजीसी ने अपनी गाइडलाइन जारी कर अंतिम वर्ष की परीक्षा को करवाना अनिवार्य बताया है.

पढ़ें- भीलवाड़ा: कॉलेज फीस माफी को लेकर AVBP और इंजीनियरिंग छात्रों का प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि हम पूछना चाहते हैं कि क्या अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस नहीं होगा. प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जा सकता है तो अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को क्यों नहीं किया जा सकता.

इसी के विरोध में एनएसयूआई की ओर से पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके साथ ही मांग की जा रही है कि फाइनल ईयर के सभी स्टूडेंट्स को भी बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाए. फिलहाल, विरोध स्थल पर व्यास कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची है और टंकी पर चढ़े छात्रों को नीचे उतारने के लिए समझाइश का प्रयास किया जा रहा है.

बीकानेर. यूजीसी की गाइडलाइन को लेकर छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन अब तूल पकड़ने लगा है. इसी क्रम में सोमवार को बीकानेर में यूजीसी की गाइडलाइन के विरोध में एनएसयूआई के छात्रों की ओर पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया गया. ये विरोध प्रदर्शन एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में किया गया.

NSUI के छात्रों का विरोध प्रदर्शन

प्रदेश महासचिव कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच छात्रों की मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला लिया था. लेकिन केंद्र सरकार के अधीन यूजीसी ने अपनी गाइडलाइन जारी कर अंतिम वर्ष की परीक्षा को करवाना अनिवार्य बताया है.

पढ़ें- भीलवाड़ा: कॉलेज फीस माफी को लेकर AVBP और इंजीनियरिंग छात्रों का प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि हम पूछना चाहते हैं कि क्या अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस नहीं होगा. प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जा सकता है तो अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को क्यों नहीं किया जा सकता.

इसी के विरोध में एनएसयूआई की ओर से पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके साथ ही मांग की जा रही है कि फाइनल ईयर के सभी स्टूडेंट्स को भी बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाए. फिलहाल, विरोध स्थल पर व्यास कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची है और टंकी पर चढ़े छात्रों को नीचे उतारने के लिए समझाइश का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.