बीकानेर. कोरोना के संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच शनिवार का दिन बीकानेर के लिए राहत भरा रहा. शनिवार को बीकानेर में अब तक की सर्वाधिक 251 सैंपल एक ही दिन में जांच के लिए भेजे गए और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चिकित्सा और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
दरअसल पिछले दो दिनों में प्रवासी लोगों के बीकानेर आने का सिलसिला तेज हुआ, जिसके बाद कई लोगों को खांसी जुखाम बुखार के लक्षण होने के बाद उनके सैंपल लिए गए लेकिन, शनिवार को आई रिपोर्ट से राहत की खबर रही.
पढ़ें- जालोर: 14 घंटे तक तड़पता रहा कोरोना संदिग्ध, अस्पताल की लापरवाही ने ले ली जान
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अब तक बीकानेर में कुल 3244 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से कुल 38 पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं एक महिला की इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल में कोरोना से मौत हो चुकी है. जबकि 36 लोग ठीक होने के बाद अपने घर जा चुके हैं. वहीं एक कोरोना संक्रमित महिला का पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी है.