बीकानेर. एक दिन के बीकानेर के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पिछले एक साल में प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव हुए हैं. पढ़ाई के साथ उसे रोजगार परक बनाने के लिए अब आरएसआरएलडीसी के साथ सरकार अलग-अलग तरह के स्किल डवलपमेंट कोर्स शुरू किए गए हैं. ताकि पढ़ाई करने के बाद युवा खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकें.
मंत्री भंवर सिंह ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में 75000 भर्तियां की जानी है. जिनमें 1000 पदों पर उच्च शिक्षा विभाग में भी खाली पड़े पदों को भरने के लिए भर्ती की जाएगी. इस दौरान मंत्री भंवर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विजन के अनुरूप वे काम करने का प्रयास कर रहे हैं और प्रदेश में पिछले कई सालों बाद एक ही सत्र में 50 नए कॉलेज पिछले एक साल में खोले गए हैं और सभी ग्रामीण क्षेत्र में खोले गए है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को उच्च शिक्षा को प्राप्त करने का अवसर मिल पाएगा.
यह भी पढ़ें : Exclusive: सरकार 'राज', 1 साल : राजस्थान सरकार सिलिकोसिस पीड़ितों को देगी 1500 रुपए पेंशन
इस दौरान मंत्री भंवर सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा में नवाचार करते हुए कॉलेज विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए निशुल्क कोचिंग जैसा नवाचार किया गया है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक साल में सरकार ने बहुत काम किया है. जिस तरह से निकाय चुनाव में जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताया है, उसी तरह आने वाले समय में पंचायतराज चुनाव में भी आम जनता का कांग्रेस को समर्थन मिलेगा. इससे पहले मंत्री भाटी ने अपने बीकानेर दौरे में वेटरनरी विश्वविद्यालय और डूंगर कॉलेज में कार्यक्रम में शिरकत की.