बीकानेर. जोधपुर में हुई घटना के विरोध में देशभर में जहां भाजपा इस मुद्दे को लोगों के बीच लेकर जा रही है तो वहीं प्रदेश भाजपा गहलोत सरकार के खिलाफ इस मुद्दे को लेकर आक्रोश प्रकट कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को बीकानेर शहर भाजपा ने राज्यपाल के नाम (Memorandum to Bikaner Collector Against Jodhpur Violence) जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अगुवाई में भाजपा के जिला स्तरीय (Protest Against Jodhpur Violence in Bikaner) पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर एकत्र होकर सरकार के खिलाफ तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया. शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार एक वर्ग विशेष के लिए काम कर रही है और हिंदुओं के त्योहारों पर बिजली कटौती और धारा 144 जैसे आदेश जारी किए जाते हैं.
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भी किया विरोध-प्रदर्शन : जोधपुर की घटना के विरोध में बीकानेर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जोधपुर में हुई घटनाओं में दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. बजरंग दल के महानगर संयोजक (Bajrang Dal Alleged Gehlot Government) दुर्गा सिंह ने प्रदेश सरकार पर निर्दोष लोगों को फंसाने और दोषियों को बचाने का आरोप लगाया.