बीकानेर. चूरू और बीकानेर जिले की सीमा पर गांव धनेरू में आयोजित कांग्रेस का किसान सम्मेलन पूरी तरह से उपचुनाव को लेकर फोकस रहा. मुख्यमंत्री और अन्य बड़े नेताओं की मंच पर पहुंचने से पहले स्थानीय नेता सुजानगढ़ उपचुनाव को लेकर ही बात कहते नजर आए.
वहीं, मंच पर भी दिवंगत नेता मास्टर भंवरलाल की फोटो और सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले 2 सालों में कांग्रेस सरकार की ओर से किए गए कामों का बैनर इस बात की ओर साफ इशारा कर रहा था कि यह आयोजन पूरी तरह से कांग्रेस की विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का एक हिस्सा है.
कांग्रेस के संघर्ष की जीत होगी: भंवर सिंह भाटी
इसके साथ ही मास्टर भंवर लाल मेघवाल के पुत्र मनोज मेघवाल के जगह-जगह लगे बड़े हार्डिंग भी उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से मनोज की दावेदारी की बात बताने के लिए काफी था. सम्मेलन के बाद प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि काले कानून को लेकर किसानों के साथ कांग्रेस खड़ी है और जगह-जगह कांग्रेस पद यात्रा, धरना प्रदर्शन और किसान सम्मेलन का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में यह आयोजन हुआ है. भंवर सिंह भाटी ने कहा कि किसानों और कांग्रेस के संघर्ष की जीत होगी और केंद्र सरकार को यह तीनों काले कानून वापस लेने होंगे.
पार्टी आलाकमान करेगा तय: मनोज मेघवाल
वहीं, पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के पुत्र मनोज मेघवाल ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर सवाल पर कहा कि उनके दिवंगत पिता ने 45 साल तक सुजानगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है और सुजानगढ़ की जनता ने हमेशा उन्हें प्यार दिया. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी सुजानगढ़ में कांग्रेस की जीत होगी. इस दौरान उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में खुद की दावेदारी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि यह काम पार्टी आलाकमान का है और पार्टी आलाकमान ही इस बारे में निर्णय करेगा.
लेकिन, जिस तरह से मनोज मेघवाल और उनके समर्थक इस पूरे आयोजन में सक्रिय रहे और जिस तरह से पूरे आयोजन को चुनावी रूप दिया गया, उससे साफ है कि अंदरखाने में कहीं ना कहीं कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी मनोज को इसके लिए इशारा कर दिया है और वह अपनी तैयारी में जुट गए हैं.