बीकानेर. जिले में एक बार फिर अपराधियों के बुलंद हौसलों की बानगी सामने आई है. जहां नकाबपोश लुटेरों ने दिनदहाड़े एक बैंक में डकैती कर 11,00,000 रुपये लूट ले गए. हथियारों के साथ बैंक में घुसे नकाबपोश लुटेरों ने बैंक के मैनेजर पर भी फायरिंग की और मैनेजर को घायल कर दिया. बीकानेर के नया शहर थाना क्षेत्र के मुक्ता प्रसाद कॉलोनी स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में हुई इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रहलाद सिंह, एडिशनल एसपी पवन मीणा सहित पुलिस के आला अधिकारी और कई थानों के थाना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
इस दौरान पुलिस के उच्चाधिकारियों ने बैंक में घटनास्थल का निरीक्षण किया और बैंक कर्मियों से वारदात को लेकर जानकारी हासिल की. घटना के तुरंत बाद एसपी प्रहलाद सिंह ने पुलिस टीमों को एक्टिव कर दिया और इस दौरान शहर में नाकाबंदी कर दी गई. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में प्रदेश में अन्य जिलों में भी इस तरह की वारदात सामने आई है और बैंक में सुरक्षा को लेकर कुछ कमियां प्रारंभिक तौर पर नजर आई हैं. उन्होंने माना कि बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं हैं. ऐसे में कहीं न कहीं यह भी एक घटना के कारण का विषय है.
पढ़ें- गांजा बेचने वालों के घर तलाशी लेने पहुंचे ट्रेनी आईपीएस से धक्का-मुक्की, आरोपी को छुड़ा ले गए परिजन
इस दौरान उन्होंने बताया कि अवैध हथियारों को लेकर पहले ही पुलिस की सख्ती है और बीकानेर में बड़ी संख्या में अवैध हथियार पुलिस ने जब्त किए हैं. यह घटना भी अवैध हथियारों के दम पर हुई है. इसको लेकर जानकारी जुटाई जा रही है और आरोपियों की तलाश को लेकर पुलिस टीमें रवाना की गई हैं.
उन्होंने बताया आरोपी स्थानीय हैं या बाहर के हैं, इस पर अभी तक कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर कुछ चीजें सामने आई हैं. उसको लेकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं.
उधर घटना में घायल बैंक मैनेजर मदनलाल को तत्काल बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भेजा गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर हैं और अस्पताल में उसका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर का 4 दिन पहले ही इस ब्रांच में तबादला हुआ था.