बीकानेर. प्रदेश सरकार के 3 साल पूरे होने पर जिला स्तर पर आयोजित विकास प्रदर्शनी अवलोकन व विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया यहां पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा का काम विरोध करना है, क्योंकि वह विपक्ष में है.
मंगलवार को बीकानेर के रविंद्र रंगमंच में आयोजित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद मंत्री लालचंद कटारिया ने रविंद्र रंगमंच बीकानेर जिले के नए विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में कटारिया ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने 3 साल में जन-विकास के काम कराए हैं. इसकी बानगी इस विकास प्रदर्शनी में देखी जा सकती है.
सुदर्शना कॉलेज और डूंगर कॉलेज को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (Maharaja Ganga Singh University) से एफिलिएटिड करवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी मिली है. अब वे मुख्यमंत्री स्तर तक इस मामले को उठाएंगे. दरअसल सरकार के 3 साल के कार्यों के बीच, इसे लेकर मंत्री से सवाल किया गया था. भाजपा के हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन (BJP Halla Bol Against Ashok Gehlot Govt) के सवाल पर कटारिया ने कहा कि वे विपक्ष में हैं और उनका काम विरोध करना है.
कटारिया के साथ ही बीकानेर से खाजूवाला से विधायक और प्रदेश के आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल सहित जिला कलेक्टर अमित मेहता, एसपी योगेश यादव सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.