बीकानेर. गुरुवार देर रात बीकानेर के केएम रोड स्थित गणपति कॉम्प्लेक्स में मोबाइल शॉप में आग (Fire broke out into mobile accessories shop in Bikaner ) लग गई. दुकान में हैंडसेट और मोबाइल एक्सेसरीज थे. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ है.
कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने हादसे की पूरी जानकारी दी. माचरा ने बताया देर रात दुकान से निकलता धुआं (Fire Brigade Alarmed On Bikaner Commercial Complex Fire) देख आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची दमकल ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया. नहीं तो आशंका है कि करोड़ों का नुकसान हो सकता था.
पढ़ें- हाईवे पर आमने-सामने भिड़े दो ट्रक, दोनों के ड्राइवर जिंदा जले
संकरे मार्ग से दमकल की बढ़ी मुश्किल: गणपति कॉम्प्लेक्स में बड़ी संख्या में मोबाइल और मोबाइल एक्सेसरीज की दुकानें (Mobile accessories shop in Bikaner commercial complex) हैं.रास्ता काफी पतला और संकरा है. इस वजह से दमकल दुकान तक नहीं पहुंच पाई. ऐसे में कांपलेक्स के मुख्य द्वार पर ही दमकल को खड़ी कर पाइप के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया गया. इससे सेफ्टी नॉर्म्स को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.
रात को हुई घटना दिन में होती तो दिक्कत: आस पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि अगर गणपति कंपलेक्स में यही घटना दिन में होती तो बड़ा रूप ले सकती थी. केएम रोड बीकानेर की सबसे महत्वपूर्ण व्यवसायिक रोड है और दिन में बड़ी संख्या में ट्रैफिक रहता है. ऐसे में पुलिस और दमकल के लिए भी आग की घटनाओं को रोक पाना चुनौती भरा काम हो सकता था.