बीकानेर/ जयपुर. प्रदेश में 26 सितंबर रविवार को रीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. रीट परीक्षा को देखते हुए जयपुर, बीकानेर और सीकर संभाग में इंटरनेट बंद का निर्णय किया गया है. जयपुर संभाग के लिए संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने आदेश जारी किया है.
रीट परीक्षा को देखते हुए जयपुर संभाग में सुबह से लेकर शाम तक इंटरनेट बंद (Internet shutdown in Jaipur division) रहेगा. जयपुर संभाग के पांच जिलों जयपुर, सीकर, झुंझुनू, अलवर और दौसा जिले में सुबह 7:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. जिला कलक्टरों से मिले प्रस्ताव के बाद संभागीय आयुक्त ने इंटरनेट बंद करने का निर्णय लिया है. जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 7:30 से शाम 7:30 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. इसके अलावा अन्य जिलों झुंझुनू, अलवर, दौसा और सीकर जिले में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.
यह भी पढ़ें. REET EXAM कल, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
जानकारी के अनुसार इंटरनेट बंद करने से अभ्यर्थियों को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा. प्रदेश में जयपुर संभाग में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जयपुर, दौसा, अलवर, झुंझुनू और सीकर में 1 हजार 331 परीक्षा केंद्रों पर करीब 5 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देंगे. जयपुर में सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों की संख्या है. जयपुर जिले में 592 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले हैं.
शनिवार को बीकानेर संभाग में इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया गया है. संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने बीकानेर संभाग के बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू और गंगानगर में रीट परीक्षा के दिन सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किए हैं. सीकर में सुबह 8 से शाम के 5 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.
दरअसल, इंटरनेट बंद करने को लेकर नकल और अवांछित गतिविधियों को रोकने के प्रयास की दिशा में एक कदम माना जा रहा है. दूसरी ओर रीट परीक्षा के पूर्व तैयारियों को लेकर बीकानेर में भी प्रशासनिक स्तर पर खासी सक्रियता देखी गई. वहीं रोडवेज बस डिपो पर भी रीट अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी गई.
राज्य सरकार की स्तर पर रीट अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क यात्रा के आदेश हो गए हैं. ऐसे में बीकानेर डिपो से कुल 92 बसों को अभ्यर्थियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए लगाया गया है. शनिवार सुबह ही 15 से ज्यादा बसें अलग-अलग रूट पर अभ्यर्थियों को लेकर रवाना हो गई.