बीकानेर. आचार्य चौक स्थित सरकारी स्कूल को अन्यत्र स्कूल में मर्ज करने की सुगबुगाहट और स्कूल भवन को खाली करवाने की शिक्षा विभाग की कवायद की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू करते हुए स्कूल के बाद ही अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार से शुरू कर दिया.
लोगों का कहना है कि करीब एक साल पहले स्कूल भवन के मालिक ने न्यायालय में स्कूल भवन को खाली करवाने को लेकर याचिका दायर की. हाल ही में न्यायालय का फैसला भी भवन मालिक के पक्ष में हो गया है. लेकिन इसके बावजूद भी शिक्षा विभाग इस मामले में गंभीरता नहीं बरस रहा है और स्कूल को अन्यत्र स्कूल में मर्ज करने की कवायद शुरू की जा रही है, जिसको लेकर लोगों का विरोध है.
यह भी पढ़ें: 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ABVP का प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन जारी, काली पट्टी बांध जताया विरोध
पूर्व महापौर अशोक आचार्य के नेतृत्व में धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि दो पारी में चलने वाले स्कूल में करीब 400 से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ रहे हैं और वे सभी आसपास के क्षेत्र के हैं. ऐसे में स्कूल को आसपास ही किसी खाली भवन में शिफ्ट किया जाना चाहिए, लेकिन शिक्षा विभाग की स्कूलों को मर्ज करने की सोच रहा है और इसे किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा. पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य ने कहा कि जब तक शिक्षा विभाग लिखित में आश्वासन नहीं देगा तब तक धरना जारी रहेगा.