ETV Bharat / city

Foundation Day of Bikaner City: बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर चित्रों और उस्ता कला पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगी - Artiststs art works were exhibited

बीकानेर नगर के 535 वें स्थापना दिवस (exhibition inaugurated in Bikaner) के मौके पर शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में नगर के कलाकारों को प्रोत्साहन देते हुए उनकी बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई.

exhibition inaugurated in Bikaner
बीकानेर नगर स्थापना दिवस
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 4:52 PM IST

बीकानेर. बीकानेर स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन (exhibition inaugurated in Bikaner) हुआ. शहर के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. स्थापना दिवस के मौके पर आयोजन के तहत प्रदर्शनी लगाई गई है.

नगर के 535 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास और राव बीकाजी संस्थान की ओर से आयोजित चित्रकारों और उस्ता कला पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए. एच. गौरी, वरिष्ठ चित्रकार महावीर स्वामी और पेंटर कलाश्री की ओर से किया गया. इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गौरी ने कहा कि यहां के अनेक चित्रकारों ने देश और विदेश में बीकानेर को एक नई पहचान दिलाई है. युवा पीढ़ी भी इस कला को सीखने के लिए आगे आए. उन्होंने बीकानेर की कला, संस्कृति, साहित्य और परंपराओं को देशभर के लिए मिसाल बताया. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन इन कलाकृतियों से रूबरू हो सकेंगे. वहीं प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. मोहम्मद फारूक ने बताया कि प्रदर्शनी 1 मई तक आमजन के लिए खुली रहेगी.

इन कलाकारों की रही भागीदारी: इस दौरान डॉ. मोना सरदार डूडी की कुरेचन कला, धर्मा स्वामी की मॉडर्न आर्ट, राम कुमार भादाणी की बीकानेर की सुनहरी कलम उस्ता आर्ट, कमल किशोर जोशी की कंटैम्प्ररी रियलीजम, आकाश स्वामी के हाईपर रियल स्टिक पेंसिल स्केच का प्रदर्शन किया गया है. इसी प्रकार गणेश रंगा की बीकानेर संस्कृति व मंडला आर्ट, प्रिया मारू की कंटैम्प्ररी आर्ट, मुस्कान नाहटा की पेपर क्विलिंग, रवि उपाध्याय की क्रिएटिव बुल्फ, मिठू मेहरा की पीपल आर्ट, चारु सामसुखा का वस्तु चित्रण, संगीता के ग्राफिक स्केच, फरा मुगल की क्रिएटिव कम्पोजीशन स्केच, भरत जोईया के ओल्ड पोट्रेट और नवीन आचार्य की उस्ता आर्ट जैसे कई कलाकारों का (Artiststs art works were exhibited) प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें. स्थापना दिवस स्पेशलः 533 साल का हुआ बीकानेर

अभिलेखों में बीकानेर' गोष्ठी शनिवार को होगी: राव बीकाजी संस्थान के कार्यक्रमों की श्रंखला में शनिवार को शाम 5 बजे राजस्थान राज्य अभिलेखागार में 'अभिलेखों में बीकानेर' विषयक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी. इसके मुख्य वक्ता डॉ. महेंद्र खड़गावत होंगे. अतिथि के रूप में प्रो. भंवर भादाणी और इतिहासकार डॉ. शिव कुमार भनोत कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. वहीं रामलाल सोलंकी इस कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका निभाएंगे. इसी श्रृंखला में 1 मई को कवि सम्मेलन एवं मुशायरा 'शब्द महफिल' का आयोजन सूरसागर प्लाजा में शाम 7 बजे होगा. इसके कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद इरशाद होंगे. वहीं मुख्य कार्यक्रम 2 मई को सुबह 7 बजे राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर आयोजित होगा.

बीकानेर. बीकानेर स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन (exhibition inaugurated in Bikaner) हुआ. शहर के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. स्थापना दिवस के मौके पर आयोजन के तहत प्रदर्शनी लगाई गई है.

नगर के 535 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास और राव बीकाजी संस्थान की ओर से आयोजित चित्रकारों और उस्ता कला पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए. एच. गौरी, वरिष्ठ चित्रकार महावीर स्वामी और पेंटर कलाश्री की ओर से किया गया. इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गौरी ने कहा कि यहां के अनेक चित्रकारों ने देश और विदेश में बीकानेर को एक नई पहचान दिलाई है. युवा पीढ़ी भी इस कला को सीखने के लिए आगे आए. उन्होंने बीकानेर की कला, संस्कृति, साहित्य और परंपराओं को देशभर के लिए मिसाल बताया. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन इन कलाकृतियों से रूबरू हो सकेंगे. वहीं प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. मोहम्मद फारूक ने बताया कि प्रदर्शनी 1 मई तक आमजन के लिए खुली रहेगी.

इन कलाकारों की रही भागीदारी: इस दौरान डॉ. मोना सरदार डूडी की कुरेचन कला, धर्मा स्वामी की मॉडर्न आर्ट, राम कुमार भादाणी की बीकानेर की सुनहरी कलम उस्ता आर्ट, कमल किशोर जोशी की कंटैम्प्ररी रियलीजम, आकाश स्वामी के हाईपर रियल स्टिक पेंसिल स्केच का प्रदर्शन किया गया है. इसी प्रकार गणेश रंगा की बीकानेर संस्कृति व मंडला आर्ट, प्रिया मारू की कंटैम्प्ररी आर्ट, मुस्कान नाहटा की पेपर क्विलिंग, रवि उपाध्याय की क्रिएटिव बुल्फ, मिठू मेहरा की पीपल आर्ट, चारु सामसुखा का वस्तु चित्रण, संगीता के ग्राफिक स्केच, फरा मुगल की क्रिएटिव कम्पोजीशन स्केच, भरत जोईया के ओल्ड पोट्रेट और नवीन आचार्य की उस्ता आर्ट जैसे कई कलाकारों का (Artiststs art works were exhibited) प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें. स्थापना दिवस स्पेशलः 533 साल का हुआ बीकानेर

अभिलेखों में बीकानेर' गोष्ठी शनिवार को होगी: राव बीकाजी संस्थान के कार्यक्रमों की श्रंखला में शनिवार को शाम 5 बजे राजस्थान राज्य अभिलेखागार में 'अभिलेखों में बीकानेर' विषयक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी. इसके मुख्य वक्ता डॉ. महेंद्र खड़गावत होंगे. अतिथि के रूप में प्रो. भंवर भादाणी और इतिहासकार डॉ. शिव कुमार भनोत कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. वहीं रामलाल सोलंकी इस कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका निभाएंगे. इसी श्रृंखला में 1 मई को कवि सम्मेलन एवं मुशायरा 'शब्द महफिल' का आयोजन सूरसागर प्लाजा में शाम 7 बजे होगा. इसके कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद इरशाद होंगे. वहीं मुख्य कार्यक्रम 2 मई को सुबह 7 बजे राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर आयोजित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.