बीकानेर. जिले के नयाशहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को देर रात हुई फायरिंग में अगरबत्ती व्यापारी गिरिराज की मौत हो गई थी. जिसके बाद शनिवार को कोटगेट पर धरना प्रदर्शन किया गया. जिला प्रशासन से हुई वार्ता में सहमति बनने के बाद धरना खत्म हो गया.
करीब 6 घंटे तक चले घटनाक्रम में जिला प्रशासन से हुई वार्ता में मृतक आश्रित को संविदा पर नौकरी और 5 लाख रुपये की सहायता और सरकारी योजनाओं के लाभ दिए जाने के साथ ही राज्य सरकार को 15 लाख रुपये की सहायता, आश्रित को सरकारी नौकरी का प्रस्ताव भिजवाने की सहमति बनी, जिसके बाद धरना खत्म कर दिया गया और परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेने को राजी हो गए.
पढ़ें- झालावाड़: अवैध ट्रांसफार्मर उतारने गई विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, देखें VIDEO
इससे पहले सुबह 10 बजे से कोटगेट पर लोग धरने पर बैठ गए थे. इस दौरान विधायक सुमित गोदारा, शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, शहर महामंत्री मोहन सुराणा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. दिन भर चले घटनाक्रम में केएम रोड कोटगेट और दाऊजी मंदिर रोड पर व्यापारियों की दुकानें बंद करने की अपील की गई, जिसके बाद व्यापारियों ने कुछ देर के लिए दुकानें भी बंद कर दीं. धरना और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस का जाप्ता कोटगेट पर तैनात रहा.