ETV Bharat / city

Big Action : पुलिस की टोपी में मिले 10 हजार रुपये, SP ने SI समेत चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित - Corruption in Bikaner

बीकानेर में हाईवे पर अवैध वसूली करते हुए (Illegal Recovery in Bikaner) ट्रैफिक पुलिसकर्मी पकड़े गए हैं. लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने सोमवार को यह वसूली पकड़ी. इस दौरान पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी में रखी टोपी से 10 हजार रुपये मिले. इस मामले में SP ने SI समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

Four policemen including ASI suspended in Bikaner
अवैध वसूली के आरोप पर कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 7:45 AM IST

Updated : Aug 9, 2022, 10:29 AM IST

बीकानेर. अवैध वसूली को लेकर भाजपा विधायक के आरोप के बाद एसपी ने बीकानेर ट्रैफिक पुलिस के एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. सोमवार को सुबह बीकानेर में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक ली थी. इस दौरान डीजीपी ने पुलिस को आमजन के भरोसे पर कायम रहते हुए काम करने की टिप्स दी, लेकिन शाम को ही बीकानेर में चार पुलिसकर्मियों पर जिले के भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने अवैध वसूली करने का आरोप लगाया.

जिसके बाद तत्काल ही मौके पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने बीकानेर ट्रैफिक पुलिस के एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि (Corruption in Bikaner) शाम को किस्तूरिया से होते हुए बीकानेर आ रहे थे. इसी दौरान देखा कि इंटरसेप्टर के साथ एसआई कासम अली व अन्य कांस्टेबल ट्रकों को रुकवा रहे थे. गोदारा के अनुसार उन्होंने जब मामला जानना चाहा तो एसआई ने बात घुमाने का प्रयास करते हुए कन्नी काटने की कोशिश की.

Four policemen including ASI suspended in Bikaner
आदेश की कॉपी-1

जबकि मौके पर दो ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध रूप से पैसे मांगे जा रहे थे. गोदारा ने कहा कि ट्रक और इंट्रस्पेटर दोनों (Four policemen including ASI suspended in Bikaner) विपरीत दिशा में खड़े थे और एक साथ दो ट्रकों को रोका हुआ था. मौके पर कुछ देर में ग्रामीण भी जमा हो गए और उन्होंने एसपी योगेश यादव को शिकायत की. जिसके बाद एसपी के आदेश पर एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार मौके पर पहुंचे.

Four policemen including ASI suspended in Bikaner
आदेश की कॉपी-1

कार्रवाई नहीं करने पर चेतावनी : विधायक सुमित गोदारा ने मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी सुनील कुमार के साथ ही ट्रैफिक सीआई प्रदीप चारण को खिलाफ (MLA Sumit Godara on Bikaner Police) कार्रवाई नहीं करने पर मौके पर ही रास्ता जाम कर धरना देने की चेतावनी दे डाली.

पढ़ें : ACB Big Action : बानसूर थाने के हेड कांस्टेबल को 1 लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत के साथ एसीबी ने पकड़ा...SHO सस्पेंड

बीकानेर. अवैध वसूली को लेकर भाजपा विधायक के आरोप के बाद एसपी ने बीकानेर ट्रैफिक पुलिस के एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. सोमवार को सुबह बीकानेर में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक ली थी. इस दौरान डीजीपी ने पुलिस को आमजन के भरोसे पर कायम रहते हुए काम करने की टिप्स दी, लेकिन शाम को ही बीकानेर में चार पुलिसकर्मियों पर जिले के भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने अवैध वसूली करने का आरोप लगाया.

जिसके बाद तत्काल ही मौके पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने बीकानेर ट्रैफिक पुलिस के एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि (Corruption in Bikaner) शाम को किस्तूरिया से होते हुए बीकानेर आ रहे थे. इसी दौरान देखा कि इंटरसेप्टर के साथ एसआई कासम अली व अन्य कांस्टेबल ट्रकों को रुकवा रहे थे. गोदारा के अनुसार उन्होंने जब मामला जानना चाहा तो एसआई ने बात घुमाने का प्रयास करते हुए कन्नी काटने की कोशिश की.

Four policemen including ASI suspended in Bikaner
आदेश की कॉपी-1

जबकि मौके पर दो ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध रूप से पैसे मांगे जा रहे थे. गोदारा ने कहा कि ट्रक और इंट्रस्पेटर दोनों (Four policemen including ASI suspended in Bikaner) विपरीत दिशा में खड़े थे और एक साथ दो ट्रकों को रोका हुआ था. मौके पर कुछ देर में ग्रामीण भी जमा हो गए और उन्होंने एसपी योगेश यादव को शिकायत की. जिसके बाद एसपी के आदेश पर एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार मौके पर पहुंचे.

Four policemen including ASI suspended in Bikaner
आदेश की कॉपी-1

कार्रवाई नहीं करने पर चेतावनी : विधायक सुमित गोदारा ने मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी सुनील कुमार के साथ ही ट्रैफिक सीआई प्रदीप चारण को खिलाफ (MLA Sumit Godara on Bikaner Police) कार्रवाई नहीं करने पर मौके पर ही रास्ता जाम कर धरना देने की चेतावनी दे डाली.

पढ़ें : ACB Big Action : बानसूर थाने के हेड कांस्टेबल को 1 लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत के साथ एसीबी ने पकड़ा...SHO सस्पेंड

Last Updated : Aug 9, 2022, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.