बीकानेर. डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर गुरुवार को विशाल मानव श्रृंखला (Human chain On Ambedkar Jayanti at Bikaner) बनाई गई. उपस्थित जनसमूह के सामने संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया और शपथ ली गई. अंबेडकर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. तय कार्यक्रम के मुताबिक मेघवाल और भाटी ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद मानव श्रृंखला अंबेडकर सर्किल के चारों ओर और अंबेडकर सर्किल से कलेक्ट्रेट, मेजर पूर्णसिंह सर्किल होते हुए आदर्श कॉलोनी की ओर बनाई गई. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, अध्यापकों समेत तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
विशाल मानव श्रृंखला में करीब 3000 लोगों की भागीदारी रही. इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने बाबासाहेब के आदर्शों को अपनाने तथा देश में एकता, अखंडता और समानता की भावना को बरकरार रखने का आह्वान किया.आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल ने कहा कि बाबासाहेब ने देश को दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान दिया, जिससे हम सभी एक सूत्र में बंधे हुए हैं.उन्होंने कहा कि बाबासाहब के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं. हमें इनका अनुसरण करना चाहिए. ऊर्जा मंत्री भाटी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर जैसे महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व से युवा पीढ़ी रूबरू हो, इसके मद्देनजर ऐसे कार्यक्रम बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि संविधान के प्रति निष्ठा और सम्मान की भावना रखना प्रत्येक भारतीय का कर्त्तव्य है. ये महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि है.
पढ़ें- विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर बोले, पूरे देश में बोर्ड को बनाएंगे एक मॉडल
सामाजिक एकता और संकल्प रैली आज: अंबेडकर जयंती के मौके पर आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल की ओर से गुरुवार को सादुल क्लब मैदान पर दोपहर में सामाजिक एकता और संकल्प रैली का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान जिले भर के लोग रैली में शामिल होंगे जिसके बाद रैली के रूप में सभी लोग अंबेडकर सर्किल प्रमुख पहुंचेंगे और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. रैली में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे.