बीकानेर. जिले में लोक संगीत की मधुर स्वर लहरियों पर रविवार को देशी-विदेशी मेहमान थिरकते नजर आए. यह नजारा था अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम हेरिटेज वॉक का. बता दें कि पर्यटन विभाग की ओर से हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया है.
सैलानियों ने बताया कि शहर की कला संस्कृति को इतने पास से देखना अपने आप में एक अनूठा अनुभव है. बता दें कि इस हेरिटेज वॉक में इन विदेशी पर्यटकों को विश्व प्रसिद्ध रामपुरिया हवेलियों से नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर तक पैदल ले जाया गया.
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला, जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा पर्यटकों के बीच मौजूद रहे. डॉक्टर बी डी कल्ला ने फीता काटकर इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की.
यह भी पढे़ं : POK पर बोले अजमेर दरगाह दीवान, 'जब सेना है तैयार तो किसका है इंतजार''
उन्होंने कहा कि बीकानेर शहर के पुरातन वेद वैभव को देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक बीकानेर आते हैं. इस हेरिटेज वॉक को लेकर अतिथि देवो भवः का नजारा भी देखने को मिला. जहां स्थानीय लोगों ने देशी-विदेशी मेहमानों को तिलक लगाकर स्वागत किया.