बीकानेर. राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे. बीकानेर के वेटरनरी विश्वविद्यालय पहुंचने पर राज्यपाल ने वैकल्पिक औषधि केंद्र का उद्घाटन किया और उसके बाद विश्वविद्यालय के वैटरनरी सभागार में संविधान पार्क की स्थापना को लेकर विचार रखे. राज्यपाल कलराज मिश्र ने संविधान और उसके महत्व के बारे में कहा कि हमें संविधान में बताई बातों का न सिर्फ ध्यान रखना है बल्कि उन्हें अपने जीवन में आत्मसात भी करना है.
उन्होंने कहा कि देश में सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण ने लोकतंत्र की नींव डाली. उन्होंने कहा कि यह सुनने में अजीब लग रहा है लेकिन कंस पर विजय प्राप्त करने के बाद कृष्ण ने सत्ता को अपने हाथ में नहीं रखा बल्कि राज्यों का संघ बनाया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में दायित्व संभालने के बाद ही उन्होंने विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क की स्थापना की शुरुआत की और उन्हें खुशी है कि आज प्रदेश के अधिकतर विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क स्थापित हुए हैं और कई जगह काम प्रगति पर भी हैं. उन्होंने कहा कि युवा इन संविधान पार्कों में आएं और संविधान की उद्देशिका प्रस्तावना और संविधानिक मूल कर्तव्यों को न सिर्फ पढ़ें बल्कि उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करें तभी इस पार्क की स्थापना का उद्देश्य पूरा होगा.
हमारे लोकतंत्र में खूबसूरती हमारी संविधान से आई है और संविधान के अनुसार बढ़ते हुए हमें देश को आगे ले जाना है. इससे पहले वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सतीश कुमार गर्ग ने विश्वविद्यालय के विकास कार्यों और पशु पालकों के हित में किए गए कार्यों से कुलाधिपति और राज्यपाल कलराज मिश्र को अवगत कराया है. वहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र की मौजूदगी में फिरोजाबाद के एक एंटरप्रेन्योर्स के साथ एमओयू भी साइन किए गए. वहीं विश्वविद्यालय के न्यूज़ लेटर का विमोचन राज्यपाल ने किया. इसके बाद राज्यपाल ने वेटरनरी विश्वविद्यालय में ही जिले के चारों यूनिवर्सिटीज के कुलपति के साथ बैठक की.