बीकानेर. कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच चिकित्सा विभाग की ओर से बीकानेर में चिकित्सा अधिकारी जीएनएम और लैब टेक्नीशियन की अस्थाई भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है. पहले चरण में गुरुवार को दो दिवसीय जीएनएम भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई है. साक्षात्कार के आधार पर होने वाली भर्ती को लेकर बड़ी संख्या में जीएनएम भर्ती के आवेदन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचे और इस दौरान उन्हें नाम की क्रम के अनुसार साक्षात्कार के लिए बुलाया गया.
कुल 30 पदों पर जीएनएम की हो रही भर्ती के लिए बीकानेर के साथ ही आसपास के जिलों के अभ्यर्थी भी साक्षात्कार के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गाइडलाइन के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग की पालना खुद विभाग के कार्यालय में भी नहीं होती नजर आई और इसको लेकर सीएमएचओ कार्यालय के कार्मिकों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
यह भी पढ़ें- सांसद बेनीवाल ने सहकारिता मंत्री आंजना को लिखा पत्र, की ये मांग
अभ्यर्थियों को नियंत्रण करने के लिए पुलिस भी तैनात की गई. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि यूटीवी के आधार पर जीएनएम की भर्ती प्रक्रिया की गई है और अब चयन के बाद इन अभ्यर्थियों को कोरोना नियंत्रण को लेकर जरूरत के स्थान पर लगाया जाएगा.