बीकानेर. रानी बाजार स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में बुधवार को आयकर विभाग के 159वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां आयकर विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग आयकरदाताओं को सम्मानित किया गया. उन्हें भावी जीवन की शुभकामनाओं के साथ गीता भेंट की गई.
इस दौरान आयकर विभाग की प्रैक्टिस कर रहे बुजुर्ग वकीलों और चार्टर्ड अकाउंटेंट का भी सम्मान किया गया. आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक एसके शर्मा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया सहित बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे.
इस दौरान मौजूद आयकर अधिकारियों ने आयकर विवरणीका दाखिल करने को एक जरूरी कदम बताया. साथ ही इसे राष्ट्र के निर्माण में सहायक बताते हुए हर व्यक्ति को अपनी आयकर विवरणीका दाखिल करने को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया.