बीकानेर. पुलिस ने गुरुवार को हनी ट्रैप के मामले में फंसाने वाले एक गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. आरोपी एक युवक से लाखों रुपए की फिरौती मांग रहे थे और पैसे नहीं देने पर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे थे. गिरोह में शामिल महिला अभी फरार चल रही है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी रानीदान उज्जवल ने बताया कि थाने में एक युवक ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि कुछ लोग उसे जबरन ले गए और एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला. जब पीड़ित ने संबंध बनाने से इंकार कर दिया तो आरोपियों ने उसके कपड़े उतारकर उसके साथ पिटाई की और उसका मोबाइल से वीडियो बना लिया.
पढ़ें: कोटा ACB की बड़ी कार्रवाई, शिक्षा विभाग का बाबू 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
पीड़ित युवक ने बताया कि आरोपी अब उससे लाखों रुपए की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर उसके वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर गिरोह में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरोह में शामिल एक व्यक्ति की पत्नी भी इन लोगों के साथ मिली हुई थी वो अभी फरार चल रही है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है क्या इन्होंने पहले भी किसी को अपना शिकार बनाया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वीडियो भी बरामद कर लिए हैं.