बीकानेर. लूणकरणसर पंचायत समिति की जनसुनवाई में शुक्रवार को लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा और विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा के बीच जमकर नोकझोंक हुई. शुक्रवार को आम जनता के कामों को लेकर हुई जनसुनवाई के दौरान स्थानीय विधायक सुमित गोदारा और पंचायत समिति के विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा के बीच जमकर नोकझोंक तू-तू मैं-मैं में बदल गई.
पढे़ं: राजस्थान दौरे पर पहुंचे शरद पवार मीडिया के सवालों से बचते नजर आए
दरअसल जनसुनवाई में विकास कार्यों को लेकर लगाए गए टेंडरों में अनियमितता को लेकर कुछ लोग अपनी बात कहने के लिए पहुंचे थे और इस दौरान विधायक सुमित गोदारा ने विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा से सवाल-जवाब किया और इस दौरान उनकी बोलने की शैली को लेकर विधायक ने आपत्ति जताई. इस दौरान दोनों के बीच हुई बोलचाल हो गई और इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों ने विकास अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस दौरान जनसुनवाई में हंगामा हो गया.
हालांकि वहां मौजूद अधिकारियों और अन्य लोगों ने इस दौरान दोनों को शांत करवाने का प्रयास किया और काफी देर तक समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान मौजूद लोगों ने विकास अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.