बीकानेर. जिले की नापासर थाने में थाना अधिकारी के साथ विवाद के बाद किसान धरने पर बैठ गए थे. बुधवार को पुलिस के आला अधिकारियों के साथ सफल वार्ता होने के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया. दरअसल, नापासर की नोरंगदेसर और आसपास के क्षेत्रों में भारतमाला प्रोजेक्ट में उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसान विरोध कर रहे थे.
इस दौरान नापासर थाने में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे किसानों और थानाधिकारी संदीप पूनिया के बीच विवाद हो गया, जिस पर किसानों ने थानाधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. वहीं, थानाधिकारी ने 6 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तार कर लिया था. इस पर आक्रोशित किसानों ने थाने के बाहर थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया था.
पढ़ें- कोटा: किसानों ने अपनी मांगों को लेकर निकाला पैदल मार्च, कलेक्ट्रेट पर धरना देकर सौंपा ज्ञापन
इसी क्रम में बुधवार को दो दिन के धरने के बाद किसानों और आला पुलिस अधिकारियों के बीच वार्ता हुई. इसमें एसपी प्रह्लाद सिंह ने थानाधिकारी संदीप पूनिया को जांच पूरी होने तक एसपी ऑफिस में लगाने के आदेश दिए. वहीं, सीओ सदर पवन भदौरिया को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
वहीं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने भी भारतमाला प्रोजेक्ट में किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग रखी. साथ ही केंद्र सरकार पर इस पूरे मामले में किसानों के साथ गलत करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि किसानों को मुआवजे के तौर पर जमीन नहीं देने के साथ ही उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए, ताकि किसान खुशहाल होगा तभी देश खुश होगा.