बीकानेर. लंबी अरसे बाद बीकानेर में रविवार को एसीबी ने बड़ा धमाका किया है. जहां एसीबी ने आबकारी विभाग के निरीक्षक और ड्राइवर को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथो ट्रैप किया है. बीकानेर एसीबी के एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में आबकारी विभाग के निरीक्षक रामसिंह और ड्राइवर धनपतराम को एसीबी ने 28,000 की रिश्वत की राशि लेते हुए ट्रैप किया है.
श्रीगंगानगर रोड स्थित धानमंडी के पास हुई कार्रवाई के बाद आगे की कार्रवाई के लिए एसीबी दोनों को अपने चौकी में लेकर आ गई और आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी के एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नापासर थाना क्षेत्र के रामसर में एक शराब के ठेकेदार से लड़के को निर्बाध रूप से संचालित करने की आवाज में मंथली के रूप में 28,000 की डिमांड की थी और परिवादी की ओर से इसकी सूचना एसीबी को दी गई. जिसके बाद शिकायत का सत्यापन करवाया गया.
पढ़ें- रंजिश में बर्बरता: युवक को पेड़ से बांध पीट-पीट कर किया अधमरा, नाक तक काट डाली, वीडियो वायरल
पूनिया ने बताया कि रविवार को परिवादी ने ड्राइवर धनपत राम को रिश्वत की राशि सौंपी और इसके बाद इस तक रानूसिंह के लिए यह राशि लेना स्वीकार किया. जिसके बाद परिवादी की ओर से बताए गए तथ्यों और ड्राइवर धनपत राम की इंस्पेक्टर रानूसिंह से हुई बातचीत के बाद तथ्यों की पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर रानू सिंह को भी गिरफ्तार किया गया.