ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल के वैट पर चुप, लेकिन कृषक कल्याण पर विरोध गलत: बीडी कल्ला

प्रदेश के ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री बीडी कल्ला से गुरुवार को ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर 13 और 7 रुपये का एक्साइज लगाया गया है. जिसको लेकर कोई विरोध नहीं है. लेकिन इस कृषक कल्याण को लेकर शोर मचाए जा रहा है.

ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री बीडी कल्ला,  Energy and Water Minister BD Kalla
ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री बीडी कल्ला
author img

By

Published : May 7, 2020, 4:34 PM IST

बीकानेर. ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला चार दिन के बीकानेर दौरे पर हैं. गुरुवार को बीकानेर में मुख्यमंत्री के साथ गर्मी के सीजन को देखते हुए पानी और बिजली के मुद्दे को लेकर कल्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की और हालातों को लेकर जानकारी दी. इस दौरान बीकानेर सर्किट हाउस में ईटीवी भारत से कल्ला ने खास बातचीत की.

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कृषि जिंसों पर कृषक कल्याण टैक्स लगाने के सवाल पर कहा कि पेट्रोल और डीजल पर 13 और 7 रुपये का एक्साइज लगाया गया है. जिसको लेकर कोई विरोध नहीं है. लेकिन इस कल्याण को लेकर शोर मचाए जा रहा है. जबकि प्राकृतिक आपदा चिड़ियों का हमला जैसे दूसरे आपदाओं से निवारण को लेकर कृषक कल्याण कोष का गठन किया गया है.

ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री बीडी कल्ला से खास बातचीत (पार्ट-1)

राजस्थान के बॉर्डर सील होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए बॉर्डर सील के आदेश में वैध पास के साथ आने वाली किसी भी व्यक्ति को कोई मनाही नहीं है. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार इस पूरे मामले में बेहद गंभीर है.

पढ़ें- राजेंद्र राठौड़ ने सोनिया गांधी पर लगाया ओछी राजनीति का आरोप, जानें क्या कहा...

गर्मियों के सीजन को देखते हुए पानी और बिजली की पूरी आपूर्ति के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं है. साथ ही गर्मियों के सीजन को देखते हुए पानी के लिए पहले से ही कंटिजेंट से प्लान बनाया हुआ है, और हर जिला कलेक्टर को 50 लाख का बजट जारी किया हुआ है. जिससे कुएं खोदने और अन्य आवश्यक पेयजल आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं हो.

ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री बीडी कल्ला से खास बातचीत (पार्ट-2)

पढ़ें- राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने टिड्डी दलों के आने पर जताई चिंता...केंद्र से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारगर कदम उठाने की मांग

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से किए गए काम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के बावजूद भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया की ओर से की जाने वाली टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि अपनी ही पार्टी के नेता के विपरीत जाकर पूनिया और कटारिया बयान दे रहे हैं.

जबकि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काम की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यह संक्रमण का काल है और इसको लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. बल्कि केंद्र सरकार से आवश्यक मदद दिलवाने को लेकर राज्य के भाजपा नेताओं को सरकार के साथ आकर मदद करनी चाहिए.

बीकानेर. ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला चार दिन के बीकानेर दौरे पर हैं. गुरुवार को बीकानेर में मुख्यमंत्री के साथ गर्मी के सीजन को देखते हुए पानी और बिजली के मुद्दे को लेकर कल्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की और हालातों को लेकर जानकारी दी. इस दौरान बीकानेर सर्किट हाउस में ईटीवी भारत से कल्ला ने खास बातचीत की.

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कृषि जिंसों पर कृषक कल्याण टैक्स लगाने के सवाल पर कहा कि पेट्रोल और डीजल पर 13 और 7 रुपये का एक्साइज लगाया गया है. जिसको लेकर कोई विरोध नहीं है. लेकिन इस कल्याण को लेकर शोर मचाए जा रहा है. जबकि प्राकृतिक आपदा चिड़ियों का हमला जैसे दूसरे आपदाओं से निवारण को लेकर कृषक कल्याण कोष का गठन किया गया है.

ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री बीडी कल्ला से खास बातचीत (पार्ट-1)

राजस्थान के बॉर्डर सील होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए बॉर्डर सील के आदेश में वैध पास के साथ आने वाली किसी भी व्यक्ति को कोई मनाही नहीं है. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार इस पूरे मामले में बेहद गंभीर है.

पढ़ें- राजेंद्र राठौड़ ने सोनिया गांधी पर लगाया ओछी राजनीति का आरोप, जानें क्या कहा...

गर्मियों के सीजन को देखते हुए पानी और बिजली की पूरी आपूर्ति के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं है. साथ ही गर्मियों के सीजन को देखते हुए पानी के लिए पहले से ही कंटिजेंट से प्लान बनाया हुआ है, और हर जिला कलेक्टर को 50 लाख का बजट जारी किया हुआ है. जिससे कुएं खोदने और अन्य आवश्यक पेयजल आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं हो.

ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री बीडी कल्ला से खास बातचीत (पार्ट-2)

पढ़ें- राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने टिड्डी दलों के आने पर जताई चिंता...केंद्र से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारगर कदम उठाने की मांग

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से किए गए काम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के बावजूद भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया की ओर से की जाने वाली टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि अपनी ही पार्टी के नेता के विपरीत जाकर पूनिया और कटारिया बयान दे रहे हैं.

जबकि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काम की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यह संक्रमण का काल है और इसको लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. बल्कि केंद्र सरकार से आवश्यक मदद दिलवाने को लेकर राज्य के भाजपा नेताओं को सरकार के साथ आकर मदद करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.