ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री की समस्त बजट घोषणाओं को तय समय पर पूरा करें: ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी गुरुवार को बीकानेर दौरे (Energy Minister Bhanwar Singh Bhati bikaner visit) पर रहे. इस दौरान उन्होंने राज्य बजट घोषणा 2022-23 में श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के संबंध में की गई विकास घोषणाओं के बाबत सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण, अधिशाषी अभियंताओं आदि के साथ बैठक कर समय से कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए.

Energy Minister Bhanwar Singh Bhati bikaner visit
बीकानेर में ऊर्जा मंत्री ने की बैठक
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 7:46 PM IST

बीकानेर. ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी गुरुवार को बीकानेर (Energy Minister Bhanwar Singh Bhati bikaner visit) पहुंचे. इस दौरान वह सर्किट हाउस में आम लोगों से मिले और जनसुनवाई की. वहीं कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ भी चर्चा (Bhanwar Singh Bhati took meeting in circuit house) की. ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को बीकानेर में राज्य बजट घोषणा 2022-23 में श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के संबंध में की गई विकास घोषणाओं के बाबत सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण, अधिशाषी अभियंताओं आदि के साथ बैठक की.

श्रीकोलायत क्षेत्र में सड़क निर्माण पर की चर्चा
मंत्री भंवर सिंह भाटी ने अपने विधानसभा क्षेत्र कोलायत में विभिन्न सड़कों के निर्माण प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा करते हुए मंत्री भाटी ने ग्रामों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण एवं बहुपयोगी सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के संबंध में दिशा निर्देश दिए. इस दौरान राज्य सरकार की गाइड लाइन के बिंदुओं के सम्बंध में मुख्य अभियंता से भी दूरभाष पर चर्चा कर इन सड़कों के निर्माण के लिए अतिशीघ्र निविदा एवं अन्य विभागीय प्रक्रिया को प्रारंभ करवाने पर बल दिया. ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार समस्त बजट घोषणाओं को तय समय पर पूरा किया जाना है.

पढ़ें. Coal crisis in Rajasthan : मंत्री भाटी और एसीएस ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से दिल्ली जाकर की मुलाकात...इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नवीन स्वीकृत महाविद्यालयों के भवनों का शीघ्र हो निर्माण
भाटी ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत एवं संचालित नवीन राजकीय महाविद्यालयों के भवन निर्माण की प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्य की प्रगति में तेजी लाएं तथा बजट आदि के संबंध में कोई भी समस्या हो तो तत्काल अवगत कराएं ताकि उच्च स्तर पर शीघ्रतापूर्वक समस्या का समाधान करवाया जा सके. ऊर्जामंत्री भाटी ने कहा कि इन महविद्यालयों का निर्माण शीघ्रतिशीघ्र कराएं ताकि विद्यार्थी आगामी सत्र में महाविद्यालय के राजकीय भवनों में पूर्ण व्यवस्थित रूप में अध्ययन प्रारम्भ कर सकें.

पढ़ें. रूफटॉप सोलर योजना में राजस्थान दूसरे पायदान पर, ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई

जनसुनवाई में सुनी आमजन की समस्या
सर्किट हाऊस में जनसुनवाई के दौरान ऊर्जा मंत्री ने बड़ी संख्या में उपस्थित आमजन के अभाव-अभियोग सुने एवं निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागाधिकारियों को निर्देशित किया. जनसुवाई में गिर्राजसर वितरिका से जुड़े किसानों ने लंबित मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की. राजेन्द्र सिंह तंवर ने बीकेईएसएल कम्पनी में नियमित करवाये जाने का ज्ञापन दिया. अनेक गांवों से आए जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में पेयजल पाइपलाइन, ट्यूबवेल, जीएलआर, डिग्गी आदि की मांग रखी. विद्युत आपूर्ति, जीएसएस स्वीकृति, कृषि विद्युत कनेक्शन की परिवेदनाएं भी प्रस्तुत हुईं. ग्राम बरसिंहसर, पलाना, केसरदेसर, सुरधना आदि के जनप्रतिनिधियों ने ग्राम में ट्यूबवेल स्वीकृत करवाने व पेयजल समस्या का समाधान करवाने के लिए मंत्री भाटी का अभिनन्दन भी किया.

बीकानेर. ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी गुरुवार को बीकानेर (Energy Minister Bhanwar Singh Bhati bikaner visit) पहुंचे. इस दौरान वह सर्किट हाउस में आम लोगों से मिले और जनसुनवाई की. वहीं कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ भी चर्चा (Bhanwar Singh Bhati took meeting in circuit house) की. ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को बीकानेर में राज्य बजट घोषणा 2022-23 में श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के संबंध में की गई विकास घोषणाओं के बाबत सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण, अधिशाषी अभियंताओं आदि के साथ बैठक की.

श्रीकोलायत क्षेत्र में सड़क निर्माण पर की चर्चा
मंत्री भंवर सिंह भाटी ने अपने विधानसभा क्षेत्र कोलायत में विभिन्न सड़कों के निर्माण प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा करते हुए मंत्री भाटी ने ग्रामों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण एवं बहुपयोगी सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के संबंध में दिशा निर्देश दिए. इस दौरान राज्य सरकार की गाइड लाइन के बिंदुओं के सम्बंध में मुख्य अभियंता से भी दूरभाष पर चर्चा कर इन सड़कों के निर्माण के लिए अतिशीघ्र निविदा एवं अन्य विभागीय प्रक्रिया को प्रारंभ करवाने पर बल दिया. ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार समस्त बजट घोषणाओं को तय समय पर पूरा किया जाना है.

पढ़ें. Coal crisis in Rajasthan : मंत्री भाटी और एसीएस ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से दिल्ली जाकर की मुलाकात...इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नवीन स्वीकृत महाविद्यालयों के भवनों का शीघ्र हो निर्माण
भाटी ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत एवं संचालित नवीन राजकीय महाविद्यालयों के भवन निर्माण की प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्य की प्रगति में तेजी लाएं तथा बजट आदि के संबंध में कोई भी समस्या हो तो तत्काल अवगत कराएं ताकि उच्च स्तर पर शीघ्रतापूर्वक समस्या का समाधान करवाया जा सके. ऊर्जामंत्री भाटी ने कहा कि इन महविद्यालयों का निर्माण शीघ्रतिशीघ्र कराएं ताकि विद्यार्थी आगामी सत्र में महाविद्यालय के राजकीय भवनों में पूर्ण व्यवस्थित रूप में अध्ययन प्रारम्भ कर सकें.

पढ़ें. रूफटॉप सोलर योजना में राजस्थान दूसरे पायदान पर, ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई

जनसुनवाई में सुनी आमजन की समस्या
सर्किट हाऊस में जनसुनवाई के दौरान ऊर्जा मंत्री ने बड़ी संख्या में उपस्थित आमजन के अभाव-अभियोग सुने एवं निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागाधिकारियों को निर्देशित किया. जनसुवाई में गिर्राजसर वितरिका से जुड़े किसानों ने लंबित मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की. राजेन्द्र सिंह तंवर ने बीकेईएसएल कम्पनी में नियमित करवाये जाने का ज्ञापन दिया. अनेक गांवों से आए जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में पेयजल पाइपलाइन, ट्यूबवेल, जीएलआर, डिग्गी आदि की मांग रखी. विद्युत आपूर्ति, जीएसएस स्वीकृति, कृषि विद्युत कनेक्शन की परिवेदनाएं भी प्रस्तुत हुईं. ग्राम बरसिंहसर, पलाना, केसरदेसर, सुरधना आदि के जनप्रतिनिधियों ने ग्राम में ट्यूबवेल स्वीकृत करवाने व पेयजल समस्या का समाधान करवाने के लिए मंत्री भाटी का अभिनन्दन भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.