बीकानेर. ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला शुक्रवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान कल्ला ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. महाशिवरात्रि के मौके पर कल्ला ने रंगोलाई महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. नागौर में दलित युवक के साथ हुई बर्बरता पर मंत्नी ने कहा, कि प्रदेश सरकार इस मामले में गंभीर है और आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. साथ ही कानून के मुताबिक उन पर कार्रवाई की जाएगी और सजा दिलाई जाएगी.
बीडी कल्ला ने यह भी कहा, कि सरकार अपराध को लेकर गंभीर है. पहले अपराधी घटना के बाद पकड़े नहीं जाते थे, लेकिन अब अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी होने से अपराधी भी डर रहे हैं.
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक संतुलित बजट पेश किया है. केंद्र प्रवर्तित योजनाओं से राजस्थान को समय पर पैसा नहीं मिल रहा है और जीएसटी का राजस्थान का हिस्सा भी समय पर नहीं मिल रहा है.
कल्ला ने कहा, कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री के पेश किए बजट में राजस्थान की जनता पर एक रुपए भी कर के रूप में भार नहीं डाला है और आने वाले दिनों में प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी होगी.
यह एक संतुलित विकास के विजन को रखने वाला बजट है. साथ ही बेरोजगारों के लिए भी और किसानों के लिए भी बजट में बहुत कुछ सौगातें मुख्यमंत्री ने दी है.
पढ़ेंः सुनो सरकार! Prize money बढ़ाने से खिलाड़ी तो खुश, लेकिन बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के खेले कैसे
बीकानेर को लेकर बजट में कोई खास घोषणा नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा, कि बीकानेर में रेल बाईपास का मुद्दा केंद्र सरकार की स्वीकृति पर निर्भर है और जिन केंद्र सरकार से इसको लेकर मंजूरी मिल जाएगी, उस दिन राज्य सरकार भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
उन्होंने कहा, कि बजट में बीकानेर में सड़कों की नए काम को लेकर बड़ी धनराशि स्वीकृत की गई है. साथ ही अभिलेखागार में ₹10 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं.