बीकानेर. एक ओर सरकार कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन के बाद जरूरतमंद को भूखा नहीं सोने देने की बात कह रही है, तो वहीं दूसरी ओर बीकानेर के गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के 418 कर्मचारियों को पिछले 4 माह से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में अब कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन के बाद इन कर्मचारियों की हालत खराब होती जा रही है.
दरअसल वेतन नहीं मिलने के बाद कर्मचारी पहले अपने स्तर पर उधार लेकर काम चला रहे थे. लेकिन अब लॉक डाउन के बाद यह कर्मचारी घर से भी नहीं निकल पा रहे हैं और ना ही किसी से मदद ले पा रहे हैं.
पढ़ेंः प्रतापगढ़ः कर्नाटक से 1000 मजदूरों को लेकर राजपुरिया बॉर्डर पहुंची बसें
सोमवार को वेतन दिलाने की मांग को लेकर इन कर्मचारियों ने अपने घर से ही सामूहिक रूप से निर्णय कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ही प्रदेश तकनीकी शिक्षा मंत्रियों के साथ ही अन्य मंत्रियों को ईमेल भेजकर वेतन दिलाने की मांग की है.
कॉलेज में कुल 418 कर्मचारी हैं. जिनमें से नॉन टीचिंग के 280 और शेष टीचिंग कर्मचारी है और कॉलेज की वित्तीय स्थिति पिछले एक साल से लगातार खराब होती जा रही है. कुछ माह पहले भी कर्मचारियों को 4 माह का वेतन इकट्ठा मिला था.
पढ़ेंः Corona Update: राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 69, सोमवार को सामने आए 10 मामले
लेकिन अब नए शैक्षिक सत्र में होने वाले प्रवेश से ही विद्यार्थियों की फीस के बाद ही इन कर्मचारियों को वेतन की व्यवस्था हो पाएगी. ऐसे में आने वाले 4 महीने और वेतन नहीं मिलने से होने वाली परेशानी से बचने के लिए इन कर्मचारियों ने वेतन दिलाने की मांग की है.