बीकानेर. प्रदेश भाजपा महामंत्री और राजसमंद से सांसद दीया कुमारी (Diya Kumari spoke on CM face) मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर रही. उन्होंने भाजपा के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत की. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की तरफ आगे बढ़ रहा है. इस बार आया बजट आत्मनिर्भर भारत दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इस दौरान 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में खुद के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में होने के सवाल पर कहा कि चुनाव 2023 में है और अभी बहुत दूर है. मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसका फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करता है. सोशल मीडिया पर खुद की दावेदारी को लेकर होती चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में कभी सोचा नहीं है. महाराणा प्रताप को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के बयान की निंदा करते हुए उन्होंने डोटासरा पर हताशा भरे बयान देने का आरोप लगाया.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ओर से राम और महाराणा प्रताप को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि शायद उनकी मंशा इस तरह की नहीं थी और उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. हालांकि उन्होंने अपने बयान पर माफी भी मांग ली है, ऐसे में अब इस बात का कोई औचित्य नहीं रहता है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के एक दिन पहले बीकानेर के दौरे के समय राम मंदिर चंदे को लेकर भाजपा को चंदा चोर पार्टी बताने के सवाल पर भी दिया कुमारी ने कहा कि यह उनकी हताशा है. रीट के पेपर को लेकर जिस तरह से सरकार की फजीहत हुई है. उसके बाद में इस तरह के बयान दे रहे हैं.