बीकानेर. गहलोत सरकार (Gehlot Government) में आपदा राहत मंत्री के रूप में शामिल बीकानेर खाजूवाला से कांग्रेस विधायक गोविंद मेघवाल (Govind Meghwal) कैबिनेट मंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार बीकानेर पहुंचे. इस दौरान जयपुर से बीकानेर तक गोविंद मेघवाल का कई जगह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. बीकानेर जिले की सीमा में प्रवेश करने के बाद डूंगरगढ़ होते हुए बीकानेर सर्किट हाउस तक गोविंद मेघवाल का करीब तीन अलग-अलग स्थानों पर जोरदार स्वागत हुआ.
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में गोविंद मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और कांग्रेस आलाकमान का आभार जताते हुए कहा कि बीकानेर से कांग्रेस के तीन विधायक जीते और अब तीनों ही प्रदेश सरकार में मंत्री हैं. उन्हें कैबिनेट मंत्री बना कर कांग्रेस ने ही कार्यकर्ता को मान दिया है. मेघवाल ने कहा कि वह अब कांग्रेस की मजबूती के लिए और ज्यादा ताकत के साथ काम करेंगे और पूरे पश्चिमी राजस्थान में कांग्रेस के लिए काम करेंगे साथ ही जहां भी पार्टी को जरूरत होगी, वह संगठन को मजबूत करने के लिए मौजूद रहेंगे.
भाजपा और कांग्रेस की वैचारिक सोच अलग-अलग
गोविंद मेघवाल ने कहा कि 2 साल बाद प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हैं और 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार बने इसके लिए आम आदमी तक सरकार की योजनाएं पहुंचे और उसका उन्हें लाभ मिले इसको लेकर सरकार काम कर रही है. संगठन स्तर पर भी कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्यकर्ता जुटे हुए हैं और हम लोग भी काम कर रहे हैं. मंत्री गोविंद मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस की वैचारिक सोच अलग-अलग है. उन्होंने कहा कि भाजपा सांप्रदायिकता के रंग में रंगी हुई है और कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. बीजेपी लोगों को लड़ा कर केवल वोट बटोरती है जबकी कांग्रेस सबका साथ और सबका विकास का लक्ष्य लेकर चलती है. गोविंद मेघवाल ने कहा कि 2024 के लोकसभा के चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों को खत्म करने का काम करेंगे.
अर्जुन मेघवाल पर साधा निशाना
इस दौरान बीकानेर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल (Union Minister of State Arjun Meghwal) पर निशाना साधते हुए मेघवाल ने कहा कि बीकानेर की जनता ने तीन बार उन्हें सांसद बनाया और लोकसभा में भेजा और अर्जुन मेघवाल को दलितों ने भी बड़ी संख्या में वोट दिए. इसके अलावा अन्य लोगों ने भी उन्हें जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर के लिए कोई काम नहीं किया और न उनका कोई काम नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार बीकानेर और श्रीगंगानगर दोनों लोकसभा सीट जो कि पहले कांग्रेस की परंपरागत सीट हुआ करती थी. लेकिन अब भाजपा के पास है और इन दोनों सीटों को वापस कांग्रेस के पक्ष में लाने के लिए काम करेंगे.
अलग-अलग विभागों में होगा औचक निरीक्षण
आमजन को सरकारी कार्यलयों में अपने काम के लिए चक्कर काटने की पीड़ा को लेकर उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सुधार विभाग मेरे पास है और सरकारी कार्यालय में आमजन को किस तरह की दिक्कत है उसके लिए कर्मचारी समय पर पहुंचे और समय पर ही फाइल का निस्तारण हो इसको लेकर भी वह अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं. साथ ही अलग-अलग विभागों में औचक निरीक्षण किया जाएगा. आमजन के हित के लिए बेहतर काम करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि जनता को यह महसूस होगा कि प्रदेश की सरकार उनके लिए काम कर रही है. इससे पहले गोविंद मेघवाल के बीकानेर पहुंचने पर सर्किट हाउस में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ नारेबाजी करते हुए उनकी अगवानी की और इस दौरान सर्किट हाउस में नोखा नगरपालिका के चेयरमैन नारायण झवंर देहात कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे. प्रदेश सरकार के मंत्रियों की ओर से दिए गए विवादित बयानों से कन्नी काटते हुए उन्होंने कहा कि इसका जवाब वे ही दे सकते हैं.