बाड़मेर. सोशल मीडिया पर कोविड वैक्सीनेशन का दुष्प्रचार करने के कारण बाड़मेर जिले में एक आशा सहयोगिनी पर कार्रवाई हुई है. विभाग ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आशा सहयोगिनी को सस्पेंड कर दिया है. जानकारी के अनुसार बायतु के आंगनबाड़ी केंद्र भगोणियो की ढाणी में कार्यरत आशा सहयोगिनी ललिता द्वारा विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में किसी अन्य प्रदेश में कोविड वैक्सीन का टीका लगाने से मौत होने की खबर का एक स्क्रीनशॉट भेज दिया गया. जिसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया है.
महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निर्देशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप पर कोविड वैक्सीनेशन को लेकर दुष्प्रचार करते हुए एक पोस्ट शेयर की गई. इस मामले को विभाग द्वारा गंभीरता से लिया गया. उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशों के बाद बाल विकास परियोजना अधिकारी बायतु को निर्देशित किया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्र भगोणियो की ढाणी में कार्यरत आशा सहयोगिनी ललिता को मानदेय सेवा से तत्काल हटाने के आदेश पारित कर पालना रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें : कोरोना महामारी के बाद आम बजट से बढ़ीं हेल्थ सेक्टर की उम्मीदें...मेडिकल सुविधाओं में हो विस्तार
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना टीका करण अभियान चल रहा है, जिसके तहत फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को टीका का लगाया जा रहा है. ऐसे में आशा सहयोगिनी द्वारा इस तरह से विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप पर दुष्प्रचार करते हुए स्क्रीनशॉट पोस्ट किया गया. इस पूरे मामले को जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए जिसके तहत कार्रवाई की गई है.