ETV Bharat / city

नगर निगम के ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र के चौखूंटी पुलिया पर सोमवार को नगर निगम के ट्रैक्टर से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद से परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं और शव लेने से इनकार कर दिया है.

woman Death crushed tractor, राजस्थान न्यूज
नगर निगम के ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौत
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 9:22 AM IST

बीकानेर. कोटगेट थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद से परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. परिजनों ने सोमवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और शव लेने से मना कर दिया.

नगर निगम के ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौत

दरअसल, नगर निगम की ओर से ठेके पर संचालित आवारा पशु उठाने वाले ट्रैक्टर की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक को अपने साथ पुलिस थाने ले गई और मृतका के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, मृतिका के परिजन भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और उचित मुआवजे की मांग करने लगे. इसके साथ ही पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. उसके बाद निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और इस दौरान संचालित ठेका फार्म के प्रतिनिधियों और मृतका के परिजनों के बीच वार्ता हुई लेकिन नतीजा नहीं निकला.

यह भी पढ़ेंः गहलोत सरकार सख्त! अब छोटे बाबू से लेकर बड़े साहब को करनी होगी संपत्ति सार्वजनिक, ये है वजह

वहीं, मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को सही बताते हुए यूथ कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारी भी वहां पहुंचे और आला अधिकारियों से बातचीत की. यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवेंद्र बिस्सा का कहना है कि मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए और जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा और शव भी नहीं लिया जाएगा.

बीकानेर. कोटगेट थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद से परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. परिजनों ने सोमवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और शव लेने से मना कर दिया.

नगर निगम के ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौत

दरअसल, नगर निगम की ओर से ठेके पर संचालित आवारा पशु उठाने वाले ट्रैक्टर की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक को अपने साथ पुलिस थाने ले गई और मृतका के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, मृतिका के परिजन भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और उचित मुआवजे की मांग करने लगे. इसके साथ ही पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. उसके बाद निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और इस दौरान संचालित ठेका फार्म के प्रतिनिधियों और मृतका के परिजनों के बीच वार्ता हुई लेकिन नतीजा नहीं निकला.

यह भी पढ़ेंः गहलोत सरकार सख्त! अब छोटे बाबू से लेकर बड़े साहब को करनी होगी संपत्ति सार्वजनिक, ये है वजह

वहीं, मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को सही बताते हुए यूथ कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारी भी वहां पहुंचे और आला अधिकारियों से बातचीत की. यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवेंद्र बिस्सा का कहना है कि मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए और जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा और शव भी नहीं लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.