बीकानेर. जिले के नोखा थाना क्षेत्र के रासीसर गांव में एक खेत में बने कुंड में बदबू आने की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों ने इसको लेकर पुलिस को जानकारी (dead body found in a pool in Bikaner) दी. जिसके बाद नोखा सीओ भवानी सिंह और थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे और कुंड में से शव को बाहर निकलवाया. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत स्थिति में है और करीब 5-7 दिन पुराना बताया जा रहा है. हालांकि शव किसका है, इसको लेकर अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पुलिस आसपास रहने वाले लोगों से पिछले दिनों में लापता हुए लोगों के बारे में जानकारी ले रही है. नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि शव कई दिन पुराना है और क्षत-विक्षत अवस्था में है. फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि शव किसका है. पुलिस इस बात को लेकर भी जांच कर रही है कि यह कोई आत्महत्या का मामला है या किसी ने हत्या कर शव को कुंड में फेंक दिया है.
पढ़ें: कुएं में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या के पीछे बताया हनी ट्रैप को कारण